कस्बा रिछा में शफीक राइस इंडस्ट्री पर प्रदेश महासचिव बहेड़ी विधायक श्री अता उर रहमान जी ने ग़रीबों और जरूरतमंदों को कम्बल बांटे

अनीता देवी की रिपोर्ट 


बहेड़ी (बरेली)आज दिनांक 10/01/2025 को कस्बा रिछा में शफीक राइस इंडस्ट्री पर प्रदेश महासचिव बहेड़ी विधायक श्री अता उर रहमान जी ने ग़रीबों और जरूरतमंदों को कम्बल बांटे।माननीय विधायक श्री अता उर रहमान जी की ये खासियत रही


है कि वो बगैर किसी भेद भाव के ग़रीबों बे सहारों और जरूरतमंदों का हमेशा खयाल रखते हैं उनकी हर संभव मदद करते हैं हर बुरे वक्त में उनके साथ खड़े रहते हैं उनकी जरूरतों का ध्यान रखते हैं  इस मौके पर दम खोदा ब्लॉक के पूर्व प्रमुख

हाजी वफ़ा उर रहमान जी,विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, बहेड़ी नगर प्रभारी नसीम उर रहमान जी,कोषाध्यक्ष हर स्वरूप मौर्य, राजू मौर्य, रिछा नगर अध्यक्ष इकराम बाबूजी, वारिस हुसैन खां, रिछा राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहमद आरिफ़, परवेज़ मेंबर साहब, फ़ज़ील मेंबर साहब, सगीर

मुल्लाजी, जावेद मेंबर साहब, तौफीक़ मेंबर साहब, जुल्फिकार मेंबर साहब, हुज़ूर अहमद नेता जी, गफ्फार बड़े भाई, सलीम मेंबर साहब, आसिफ़ मुस्तफा, जुल्फिकार भाया, तनवीर मेंबर साहब, इंतजार अहमद, हसनैन मुनीम जी, आरिफ़ भाई, रिज़वान अहमद आदि भारी संख्या में लोग मौजुद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट