राष्ट्रीय सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* 

पीलीभीत राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत मनाई जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के क्रम में आज परिवहन विभाग द्वारा जनपद में स्थापित एडीटीसी, चालन प्रशिक्षण केंद्र पर एक कार्यशाला आयोजित का व्यवसायिक वाहन चालकों को जागरूक किया गया।


ज्ञात होगी देशभर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह आयोजित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत दैनिक रूप से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसी के क्रम में परिवहन विभाग पीलीभीत द्वारा जनपद में स्थापित चलन प्रशिक्षण केंद्र पर एक ऑडियो-वीडियो कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न व्यावसायिक वाहनों बस, ट्रक, ऑटो, टेंपो, मैजिक, ई रिक्शा इत्यादि के चालकों को


बुलाकर उन्हें सड़क सुरक्षा से संबंधित ऑडियो-वीडियो के माध्यम से यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया तथा वाहन चलाते समय वाहन चालकों को क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए। इसको विस्तार पूर्वक समझाया गया विशेष रूप से शीत ऋतु में पढ़ने वाले कोहरे के कारण वाहनों की दुर्घटनाएं बढ़ जाती हैं जिनको नियंत्रित करने के उपाय भी बताए गए एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने सभी चालकों को संबोधित करते हुए कहा कि एक व्यावसायिक वाहन का चालक सड़क परिवहन की एक महत्वपूर्ण व्यक्ति होता है जिसके संयम एवं सुरक्षात्मक तरीके से वाहन चलाने पर कई लोगों का जीवन सुरक्षित होता है तथा असावधानी बरतने पर कई लोगों का जीवन संकट में पड़ जाता है तथा सभी चालकों को पूरी सावधानी पूर्वक वाहन संचालित करने चाहिए उक्त कार्यशाला में परिवहन विभाग के संभागीय निरीक्षक वैभव सोती, चालन प्रशिक्षण केंद्र के संचालक  विभिन्न वाहन यूनियन के पदाधिकारी एवं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट