बाबा हाजी दिलशाद अहमद ने आज महिलाओ को सूट व बच्चों को कॉपी पेंशन व अन्य सामंगरी बाटी ।

 सरधना मेरठ मिर्ज़ा मो, इस्माइल के आवास पर पंजाब सरहिंद से तशरीफ़ लाये बाबा फरीद सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा हाजी दिलशाद अहमद  ने आज महिलाओ को सूट व बच्चों को कॉपी पेंशन व अन्य सामंगरी बाटी ।

आज सरधना में मिर्ज़ा मुहम्मद इस्माईल राष्टीय महासचिव मिर्ज़ा मुलतानी वेलफेयर सोसायटी रजि के आवास पर हाजी दिलशाद बाबा ने बिरादरी व अन्य  काफी लोगो से मुलाकात की उन्होंने गुजारिश की कहा कि जात धर्म से ऊपर उठ खिदमते खल्क निहायत ज़रूरी है बतादे की बाबा जी अपनी खनका सरहिंद शरीफ में हर सप्ताह लंगर गरीब लोगों के लिये कपड़े मेडिकल केम्प आदि के अलावा और भी सेवार्थ कार्यो का आयोजन करते रहते है वही अन्य के अलावा  बिरादरी के लोगो को बच्चों की शिक्षा पर्यावरण आपसी भाई चारे वगेरा का

पैगाम देने का काम करते रहते है वही मिर्ज़ा मुलतानी वेलफेयर सोसायटी के द्वारा किए जा रहे कार्यो की भी हाजी बाबा ने सराहना की साथ ही लोगो को सरहिन्द शरीफ आने की दावत दी  सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनयर उस्मान साहब ने बाबा जी के द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की चेयरमैन पुत्र इंजी शावेज अंसारी भी बाबा से मिले जहा उनको साल उड़ाकर उनका सम्मान किया ,मिर्ज़ा इस्माईल  ने कहा कि हाजी बाबा सरधना तसरीफ लाये और बिरादरी के अन्य लोगो के अलावा सभी को अपनी मुहब्बतों से नवाजा हम शुक्र गुज़ार है

मिर्ज़ा हाजी इरशाद, मिर्ज़ा हाजी ज़ाकिर ,मिर्ज़ा हाजी जाबिर ,मिर्ज़ा शमीम अहमद 

मिर्ज़ा ज़हीर हसन, मिर्ज़ा डॉ शमीम  मिर्ज़ा मेहताब मिर्जा इरफान, मिर्ज़ा आरिफ मिर्ज़ा नूरहसन, मिर्ज़ा शाह नवाज़, मुहमद फैसल आदि उपस्थित रहे 

,बाबा जी द्वारा बिरादरी के कई लोगो को शाल ओढ़ाकर सम्मान भी किया  गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट