ज़ईम ने एफ एम जी ई टेस्ट पास करके गांव का नाम किया रोशन जोखनपुर को एक और एम बी बी एस डाक्टर होने का गौरव मिला।

 रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी 

शीशगढ़ बहेड़ी के नजदीकी गांव जोखनपुर निवासी ज़ईम ने  पहले ही प्रयास में फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम  पास करके  बड़ी कामयाबी हासिल की है उन्होंने अपने गांव व इलाके का नाम रोशन कर दिया है  ज़ईम जोखनपुर गांव के ऐसे  युवा है जिन्होंने कठोर परिश्रम करके एम बी बी एस की  डिग्री हासिल करके डाक्टर बनने के अपने सपने को पूरा करके दिखाया है ज़ईम की इस बड़ी कामयाबी से उनके परिवार व गांव में  भी


खुशी का माहौल है। बताते चलें कि बहेड़ी तहसील के गांव जोखनपुर निवासी डाक्टर ज़फ़र के पुत्र ज़ईम ने क्रीमिया फेडरल यूनिवर्सिटी रशिया रूस से माह जुलाई 2024 में एम बी बी एस की परीक्षा पास की थी।   विदेश से एम बी बी एस मेडिकल परीक्षा पास करने के बाद भारत में एफ एम जी  ई टेस्ट पास करना अनिवार्य होता है टेस्ट पास करने के बाद ही डिग्री मिलती है। 12जनवरी को  पूरे भारत में एक साथ एफ एम जी ई की परीक्षा आयोजित की गई थी  ज़ईम ने पहले ही प्रयास में परीक्षा पास करके  पूरे इलाके का नाम रोशन किया है पी जी करके स्पेशलिस्ट डाक्टर बनने का है सपना

पहले ही प्रयास में एफ एम जी ई की परीक्षा पास करने वाले डाक्टर ज़ईम के हौंसले बुलंद है डाक्टर ज़ईम अभी से ही पी जी की तैयारी में जुट गए है। स्पेशलिस्ट डाक्टर बनकर मरीजों की सेवा करने का उनका सपना है एक जुनून के साथ वह अपने मिशन में लगे हुए है अपनी कामयाबी का श्रेय ज़ईम  अपनी माता आरफा ,पिता डाक्टर ज़फ़र के अलावा अपने कालेज के स्टाफ को देते है जिनके मार्गदर्शन में बेहतर तरीके से शिक्षा हासिल की है  डाक्टर ज़ईम के पिता डाक्टर ज़फ़र बी यू एम एस डिग्रीधारक है और गांव जोखनपुर में ही चिकित्सा कार्य कर जनता की सेवा कर रहे है ज़ईम के दादा   मुहम्मद उमर भी डाक्टर थे। पिता का सपना किया साकार ज़ईम ने  एम बी बी एस डाक्टर बनकर अपने पिता के सपने को साकार किया है पिता डाक्टर ज़फ़र का सपना था कि वह अपने  बेटे को  एक एम बी बी एस के बाद स्पेशलिस्ट डाक्टर  बनाएंगे अब ज़ईम स्पेशलिस्ट डाक्टर बनने के लिए अभी से ही पी जी की तैयारी में लग गए है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट