नकटिया पुलिस चौकी इंचार्ज की सूझबूझ से बच सकी भैंस व्यापारियों की जान
Report By:Anita Devi
बरेली, थाना इज्जत नगर क्षेत्र के बिहार कंला के रहने वाले यूसुफ और महमूद भैंसों के व्यापारी हैं जोकि यह दोनों व्यापारी आसपास के ग्रामीण इलाकों से भैंसें खरीद कर लाते हैं इसी क्रम में यूसुफ और महमूद दोनों व्यापारी दस जनवरी को भमौरा क्षेत्र से मोहनलाल की भैंस खरीदी और बलिया पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्रामीणो से भी भैंसें खरीदी थी और वहां से गाड़ी में भैंसों को भरकर चल दिए और नकटिया पुलिस चौकी क्षेत्र में पहुंचते ही कुछ नफरती लोगों ने भैंसों की गाड़ी को घेर कर दोनों व्यापारियों को भैंस चोर बताते हुए मारना पीटना शुरू कर दिया
वहीं पर किसी तरह से यूसुफ ने नारी शक्ति नारी सम्मान सेवा समिति की अध्यक्षा यास्मीन जहां को घटना की सूचना दी जिसपर यास्मीन जहां ने फोरन ही पुलिस चौकी नकटिया को सूचना दी वहीं पर सूचना मिलते ही पुलिस चौकी इंचार्ज नकटिया मोहित चौधरी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए जहां उन्होंने बड़े ही सुझबुझ से खुराफातियों से भैंस व्यापारियों युसूफ और महमूद को भैंसों सहित बचा कर चौकी पर ले आएं वहीं पर नारी शक्ति नारी सम्मान सेवा समिति की अध्यक्षा यास्मीन जहां अपने काफिले के साथ पहुंची जहां पर समिति की अध्यक्षा यास्मीन जहां, शहरोज खान, शाहीन,रीना,निजाकत खान,माया किन्नर, कशिश किन्नर आदि ने नकटिया पुलिस चौकी इंचार्ज मोहित चौधरी द्वारा किए गए कार्ये की प्रशंसा करते हुए सम्मान पत्र देकर और फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया वहीं दूसरी तरफ समिति अध्यक्षा यास्मीन जहां ने कहा कि अगर नकटिया पुलिस चौकी इंचार्ज मोहित चौधरी समय से वहां पर नहीं पहुंचते और अपना कार्य इमानदारी से नहीं करते तो शायद कोई बड़ी घटना को वह खुराफाती अंजाम दें देते यास्मीन जहां ने कहा हम और हमारा संगठन ऐसे इमानदार अफसरों का सम्मान करता है वहीं यास्मीन ने कहा कि गंदी राजनीति से आज कुछ लोगों की मानसिकता ही गंदगी की बीमारी में जकड़ गई है
उनको तो सिर्फ हिन्दू मुस्लिम के बीच नफरती ज़हर घोलना हैं जिसके लिए आज की भैंस व्यापारियों के साथ हुई घटना एक उदाहरण हैं
यास्मीन ने कहा कि शुक्र है कि चौकी इंचार्ज मोहित चौधरी नहीं पहुंचते तो शायद दोनों भैंस व्यापारियों की जान ले लेंते खुराफाती
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952