बहेड़ी विधायक श्री अता उर रहमान जी के द्वारा समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर झंडा फहराया
कल दिनांक 26/01/2025 को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रदेशमहासचिव बहेड़ी विधायक श्री अता उर रहमान जी के द्वारा समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर झंडा फहराया गया माननीय विधायक श्री अता उर रहमान जी ने सभी छेत्र वासियों गणतंत्र दिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि
आज ही के दिन 1950 में हमारा संविधान लागू हुआ यही संविधान है जो जो दलितों पिछड़ों आदि वासियों और अल्पसंख्यकों को उनके हक अधिकारों की गारंटी देता है दुर्भाग्य से कुछ लोग इस शानदार व्यवस्था को समाप्त करना चाहते हैं लेकिन समाजवादी पार्टी हर कीमत पर इसकी रक्षा करेगी हर गली कूचे से लेकर मैदान तक इस को समाप्त करने
की सोच रखने वालों का विरोध करेगी डट कर मुकाबला करेगी
ध्वज रोहन में आए सभी लोगों को मिष्ठान वितरण किया गया
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, नगर अध्यक्ष लईक चांदनी, जोन प्रभारी अखलाक अहमद नेता जी, ज़िला पंचायत सदस्य डॉक्टर ब्रह्म स्वरूप सागर, इरशाद अली नेता जी,विधानसभा महासचिव हाशिम अली, कोषाध्यक्ष हर स्वरूप मौर्य, राजू मौर्य, ब्लॉक अध्यक्ष चंद्र सेन मौर्य, गुरजीत सिंह गुर्जर, झम्मन लाल गुर्जर, चेतराम गंगवार, सतीश गंगवार, हरीश जाटव, जसवंत सिंह सागर, मीडिया प्रभारी फरीद अंसारी, नगर महासचिव फैजुल इस्लाम, डॉक्टर तस्लीम कस्सार, तसलीम अंसारी, नदीम मुखिया, अफजाल अहमद, मोहमद अशरफ़ अल्वी, रईस अहमद अल्वी, शकील बी, डी, सी, हसीन मंसूरी आदि लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952