नेताजी सुभाश चन्द्र बोस जयन्ती पर बनाई गयी सड़क सुरक्षा के लिए मानव श्रृंखला*

*जिलाधिकारी ने दिलाई सडक सुरक्षा की शपथ* 


*शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* 

पीलीभीत 23 जनवरी 2025 मुख्य सचिव उ.प्र. के आदेश पर गुरूवार को स्थानीय ड्रमंड राजकीय इंटर काॅलेज मैदान पर सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत महान सेनानी आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी सुभाश चंद्र बोस जयंती पर सड़क सुरक्षा के लिए मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने मानव श्रृंखला में शामिल सभी विद्यार्थियों तथा गणमान्य नागरिकों को सडक सुरक्षा की शपथ  दिलाई।  

प्रदेश सरकार के के निर्देश पर गुरूवार को स्थानीय ड्रमंड राजकीय इंटर काॅलेज मैदान पर नगर के प्राथमिक शिक्षा के कक्षा 06 से 08 तक माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा के विभिन्न विद्यालय/महाविद्यालयों के विद्यार्थियों की मानव श्रृंखला हेतु एकत्रीकरण किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह सहित सड़क सुरक्षा के स्टेकहोल्डर विभागाधिकारियों ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के आयोजक सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने स्वागत संबोधन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का स्वाधीनता संग्राम में योगदान एवं सडक सुरक्षा के लिए उनके जन्म दिवस पर मानव श्रृंखला के विशय में जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि देश के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी के लिए राष्ट्र सर्वोपरि था। नेताजी का जीवन एकता में रहने और राष्ट्र के प्रति देशभक्त रहने के लिए हमें प्रेरित करता है। उन्हीं के पे्ररणा लेकर प्रदेश सरकार द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पूरे प्रदेश में मानव श्रृंखला कार्यक्रम आयोजित कराया गया है। उन्होंने बताया कि समस्त भारतवर्ष में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में हमारा राज्य प्रथम स्थान पर है, इन सड़क दुर्घटनाओं में हताहत होेने वालों में भी 18 से 35 वर्ष के आयुवर्ग के युवाओं की संख्या 51 प्रतिशत है। यह अत्यंत चिंता का विशय है कि हमारी समाज की युवा शक्ति व देश का भविश्य सड़क दुर्घटनाओं की भेंट चढ रहा है। अतः हमे इस पर गहनता से विचार करना होगा कि किस प्रकार अपने व्यवहार में परिवर्तन कर सड़क पर वाहन चलाते समय अपेक्षित संयम, सर्तकता बरतते हुए सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित कर सकते हैं। 

इसके बाद जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने नेताजी के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए मानव श्रृंखला में शामिल सभी विद्यार्थियों तथा गणमान्य नागरिकों को सडक सुरक्षा की शपथ दिलाई।  शपथ ग्रहण के तुरंत बाद कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। आज के इस कार्यक्रम में सनातन धर्म बांके बिहारी राम इंटर काॅलेज के विद्यार्थियों इसके अलावा राजकीय बालिका इंटर काॅलेज, ड्रमंड इंटर काॅलेज, *एसएन इंटर काॅलेज*, अंगूरी देवी सरस्वती विद्यामंदिर इंटर काॅलेज, एचआरके इंटर काॅलेज, राजकीय महिला महाविद्यालय, तथा बेसिक शिक्षा विभाग के विभिन्न विद्यालयों के हजारों की संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। स्काउट एवं गाइड के छात्र-छात्राओं ने भी भारी संख्या में भागीदारी की। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.आलोक कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्द्धन तोमर, जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ.अचल कुमार मिश्र, बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी महिपाल सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग राजेश चौधरी, रामलुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय की प्राचार्य सुश्री स्मिता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन डाॅ.अमिताभ अग्निहोत्री ने किया। कार्यक्रम में यात्रीकर/मालकर अधिकारी बर्डिष चतुर्वेदी, संभागीय निरीक्षक वैभव सोती, राजकीय इंटर काॅलेज के उप प्रधानाचार्य लोकेश कुमार, डाॅ.आरपी गंगवार, सहित विभिन्न स्कूलों के अध्यापकों तथा गणमान्य नागरिकों ने सहयोग किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट