केंद्रीय लोक शिकायत जाँच आयोग ने शाज़िया परवीन को महिला मोर्चा की उत्तर प्रदेश वाईस चेयरमेन किया मनोनीत।
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट।
शाज़िया परवीन को स्टेट वाइस चेयरमैन पद पर नियुक्त किए जाने से लोंगो मे खुशी की लहर , बधाई देने वालों का लगा तांता
केंद्रीय लोक शिकायत जांच आयोग संस्थान के राष्ट्रीय चेयरमैन नदीम भारती जी के आदेशानुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष अमानत रसूल माइनॉरिटी राष्ट्रीय महामंत्री राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष स्टेट अध्यक्ष परवीन बेगम महिला मोर्चा जी के संतुष्टि पर शाज़िया परवीन जनपद मुरादाबाद यूपी को स्टेट वाइस चेयरमैन महिला मोर्चा बनाए जाने पर बहुत-बहुत बधाई दी।
मुरादाबाद , शाज़िया परवीन राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक पूर्वांचल राज्य समाचार पत्र की ज़िला फोटो ग्राफ़र , के साथ साथ मेरी मेरी चाहत सबको न्याय न्यूज़ , वेब पोर्टल की एडिटर और मेरी चाहत केंटीन की संचालिका व समाजसेवी है , जो समय समय पर ग़रीबो बेसहारा लोंगो की मदद करने के लिए हर वक़्त खड़ी हों रहती है !बिना किसी भेदभाव के समाज सेवा करना , बहन बेटियों के साथ होने वाली उत्पीड़न के खिलाफ़ मज़लूमो की आवाज़ बनकर खड़ी हों जाती है ! शाज़िया परवीन हों या उनके पति ज़िला संवाददाता वी के बशीर अक्सर इन्हीं कारणों से विवादों मे रहती है क्यों कि समाज मे होने वाली बुराइयों को उजागर करने मे व जनहित की खबरों को उजागर करने मे चूकती नहीं है ! योगी सरकार की सभी योजनाओ को जन जन तक जनजागृति और सरकार से मिलने वाली योजनाओ का
जनमानस को लाभ दिलाना में लोगों के साथ खड़ी नजर आती है, शाज़िया परवीन ने योगी सरकार की कार्यों तारीफ़ करते हुए कहा की बिना किसी जाति धर्म में भेदभाव किए सब का विकास सबका उन्मूलन योगी सरकार द्वारा किया जा रहा है वहीं केंद्र की मोदी सरकार सभी समाजके अलग अलग धर्म जाति से जुड़े लोगों को एक नज़र से देखती है ! योगी सरकार मे अगर किसी को शिकायते है तो विपक्ष को है ! विपक्ष की जुमले बाज़ी से देश प्रदेश की सोच पर कोई असर पढ़ने वाला नहीं है क्यों कि देश प्रदेश की जनता खूबहाल है ! योगी सरकार ने अपराधियों पर नकेल कसी है , आज महिला सुरक्षित है दिन हो या रात कभी भी बिना भाई अपना कार्य कर सकती हैं और कहीं जा सकती हैं ! प्रदेश की बहन बेटियाँ खुद को भय मुक्त वातावरण में रहते हुए योगी सरकार कुकुटी कोटि बधाइयां देते नजर आ रही हैं किसी भी जिले की बात हो !प्रदेश मे रसोई गैस सलेंडर देकर ग़रीबो की मदद की है और स्वच्छ भारत बनाने के लिए योगी मोदी सरकार दिन प्रति दिन देश प्रदेश मे ऐसे कार्य करा रही है , जिससे देश प्रदेश के युवाओ को रोज़गार व नौकरियां मिलना आसान हुआ है! बधाई देने वालों ने जितेंद्र , शाहरुख़ , फरहान, गुलफाम, शाहिद , लवकुश , जबर सिंह , अतुल शर्मा , महेश सिंह , शारिक़ , फेजान , अनस अंसारी, गुड्डू , सग़ीर , वकील , शमा खातून , सलमा बेगम , नफीसा परवीन , फ़िज़ा ख़ान साहिबा , पुष्पा देवी , सावित्री देवी , आदि मौजूद रही !!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952