स्काउट गाइड 7 दिवसीय बेसिक फॉर स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टन कोर्स का समापन हुआ*
*शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*
जनपद से स्काउट को राष्ट्रीय / अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना ही हमारा परम कर्तव्य अभिषेक पांडे
पीलीभीत भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश पीलीभीत द्वारा आयोजित 7 दिवसीय बेसिक फॉर स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टन कोर्स के समापन की पूर्व संध्या पर ग्रांड कैम्प फायर का आयोजन हुआ।
शिविर के कैम्प फायर के अवसर पर मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट/जिला मुख्यायुक्त विजय वर्धन तोमर,विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार,जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अचल मिश्रा द्वारा शिविर अग्नि प्रज्वलित कर किया।

स्काउट वर्ग से ही देवेंद्र कन्हैया ने एक देश भक्ति गाना प्रस्तुत किया जिस गाने को सुनकर एवं मंत्र मुक्त होकर स्काउट वर्ग के कई स्काउट एंड गाइड्स गाने पर मंत्र मुक्त होकर नाचने लगे। साथ ही एक और गाना ना जो यूं छोड़कर की अभी दिल भर नहीं गाना भी प्रस्तुत किया।
गाइड वर्ग ने भी एक लघु नाटक का प्रस्तुत की जिसमें मटरू का ब्याज नमक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर जिला मुख्यायुक्त ने कहा सभी अध्यापक स्काउट गाइड को इसी प्रकार प्रशिक्षण प्राप्त कराए जनपद का प्रदेश ही नहीं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया जाए।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि आप सभी की लग्न और स्काउट गाइड के प्रति निःस्वार्थ भावना को देखकर लगता है इस बार सम्पूर्ण प्रदेश मे जनपद अपना सर्वोत्तम जनपद रहेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि जिस प्रकार मंडल मे चैम्पियन बने हैं उसी प्रकार राष्ट्र स्तर पर जनपद और प्रदेश को चैम्पियन बनाना है। साथ ही सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त गाइड बरेली मंडल ने बताया कि पूरे प्रदेश में सबसे अधिक प्रतिभागियों का शिविर और जनपद की टीम समस्त प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करती है प्रदेश में भी जनपद पीलीभीत के स्काउट गाइड अलग पहचान रखते हैं।कैम्प फायर का संचालन जिला संगठन आयुक्त स्काउट अभिषेक पांडे द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिविर संचालिका कुसुम चौहान,प्रशिक्षक विजय कुमार पाटिल,जमुना वती,श्री गोपाल,जिला बुलबुल कमिश्नर पूजा छाबड़ा,सह सचिव हितेश शुक्ला, जिला संगठन आयुक्त स्काउट अभिषेक पांडे,जिला संगठन आयुक्त गाइड शालिनी पांडे,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट सचिन सक्सेना,आईटी कॉर्डिनेटर अभिषेक प्रजापति,धनश्याम भारद्वाज,वीर सिंह योगेश मौर्य,राज कमल,अजय पाल शर्मा,परिणीता सिन्हा, नरेंद्र गंगवार,आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952