सपाइयों ने जिला कार्यालय पर खिचड़ी भोज का किया आयोजन, केक काटकर मनाया डिपल यादव का 47 वा जन्मदिन

 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* 

पीलीभीत: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव की धर्मपत्नी एवं मैनपुरी सांसद डिंपल यादव का 47वां जन्मदिन बुधवार को समाजवादी पार्टी के नकटादाना स्तिथ जिला कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया सपाइयों ने केक काटा और मिठाई बांट कर बधाई दी उसके बाद जिला कार्यालय के बाहर खिचड़ी भोज का अयोजन किया गया


जिसमे पार्टी के वरिष्ठ नेताओ एव राहगीरो ने खिचड़ी भोज किया जन्मदिन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने के नकटादाना स्थित कार्यालय पर सांसद डिंपल यादव का 47वां जन्मदिन मनाते हुए साथियों के साथ केक काटा 

इस दौरान *जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने* "कहा कि वह प्रदेश की महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। राजनीति में बिना शोरशराबा किए महिलाओं के मुद्दों को उठा रही हैं। विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल कर रही लड़कियों को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार उनकी बड़ी योजना थी उन्होंने सभी पदाधिकारीयो के साथ श्री अखिलेश यादव को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया एव कार्यकर्ताओं के साथ मिठाइयां बांट कर डिंपल यादव के दीर्घायु होने और स्वस्थ रहने की दुआ मांगी उसके बाद खिचड़ी भोज आयोजन कर रहगीरो को खिचड़ी भोज कराया"

*जिला महासचिव नफीस अहमद अंसारी* ने कहा कि "उन्होंने संसद के भीतर महिलाओं के हितों की लड़ाई लड़ी है और महिला मुद्दों को मुखरता से उठाया है" समाजवादी महिला सभा की प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश परिहार  ने उनके दीर्घायु होने की कामना की एव उन्हे सादगी का प्रतीक बताया उन्होंने आदरणीय श्रीमती डिंपल यादव जी जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी"

जिला उपाध्यक्ष बालकराम सागर ने कहा की "आपका सशक्त नेतृत्व,सरलता,सौम्यता, शालीनता, सहजता और समाज के प्रति समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। आपकी सोच में वह संवेदनशीलता है,जो हर वर्ग,हर व्यक्ति को साथ लेकर चलने की शक्ति प्रदान करती है।"

जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र मिश्र कटटर ने कहा की "आप एक आदर्श पत्नी, मां, बेटी और नेता हैं, जिनकी हर भूमिका में करुणा और दृढ़ संकल्प झलकता है। महिलाओं के उत्थान, शिक्षा के प्रचार-प्रसार और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की आपकी प्रतिबद्धता अतुलनीय है"

अन्य वक्ताओं ने कहा की "ईश्वर से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु हों, सदैव स्वस्थ रहें और अपनी सहज मुस्कान से हर जीवन को रोशन करती रहें। आपके जीवन का हर पल खुशियों और सफलता से भरपूर हो। आपका यह दिन आपके लिए नई ऊर्जा, नई उम्मीद और अनगिनत आशीर्वाद लेकर आए...!

 इस मौके पर प्रमुख रूप से सपा जिला महासचिव नफीस अहमद अंसारी,सपा प्रदेश सचिव असलम जावेद अंसारी,सपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा कट्टर,सपा जिला उपाध्यक्ष बालकराम सागर,सपा युवजन सभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार राजू,सपा मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड राष्ट्रीय सचिव लखविंदर सिंह पन्नू,सपा जिला उपाध्यक्ष हाज़ी अकबर अहमद अंसारी,सपा प्रवक्ता एडवोकेट अमित पाठक, सैय्यद आसिफ अली कादरी,सपा महिला सभा प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर कमलेश परिहार,सपा अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष ज्योति प्रकाश शुक्ला,जोवनप्रीत सिंह,नरेश कुमार सागर, चंद्रप्रकाश यादव,आशीष भारती,रामआसरे यादव,सदाकत अली, एडवोकेट शरद जायसवाल, एडवोकेट सैय्यद हैदर अली जाफरी,नरेश, भूरा वारसी,नित्यानंद वर्मा, एडवोकेट गोविंद पाण्डे,राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव,अखिलेश कुमार शर्मा, मो.नईम आदि तमाम सम्मानित नेतागण पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे...!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट