सिर पर 15 फ्रैक्चर, लीवर के 4 टुकड़े, गर्दन टूटी, दिल फटा...मुकेश चंद्राकर की‌ आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट।

 छत्तीसगढ़ के पत्रकार   मुकेश चंद्राकर का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर्स का कहना है कि उन्होंने पूरे करियर में ऐसा केस नहीं देखा।

रिपोर्ट:- मुस्तकीम मंसूरी

छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर  की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट में उनके साथ दरिंदगी के जो साक्ष्य सामने आए हैं, वो बेहद डरावने हैं. पोस्टमॉर्टम के दौरान मुकेश के लीवर के चार टुकड़े  मिले.उनके सिर में 15 फ्रैक्चर मिले. दिल फटा हुआ था. गर्दन टूटी हुई थी. पांच पसलियां टूटी हुई थी. और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं. जिन डॉक्टर्स ने 28 साल के पत्रकार का पोस्टमॉर्टम किया है, उनका कहना है कि ऐसा केस पूरे करियर में उन्होंने नहीं देखा. पोस्टमॉर्टम के बाद डॉक्टर्स का कहना है कि इस हत्या में दो लोगों से ज्यादा शामिल हो सकते हैं

ये मामला छत्तीसगढ़ के बीजापुर का है. 3 जनवरी को मुकेश का शव मिला था. वह 1 जनवरी से लापता थे. उनका शव बीजापुर में एक ठेकेदार के कंपाउंड में बने सेप्टिक टैंक में मिला. मुख्य आरोपी ठेकेदार का नाम है सुरेश चंद्राकर है. ताज़ा जानकारी के मुताबिक सुरेश चंद्राकर को आज पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है. उसके दो सगे भाई, दिनेश चंद्राकर और रितेश चंद्राकर को भी गिरफ्तार को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था.

हत्या की वजह

24 दिसंबर, 2024 को मुकेश ने राष्ट्रीय चैनल NDTV के लिए एक रिपोर्ट की थी. इस रिपोर्ट में आरोपी ठेकदार के खिलाफ भ्रष्टाचार की बात की गई थी. बीजापुर के गंगालूर से नेलशनार तक बनने वाली सड़क को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगे. रिपोर्ट के अनुसार, गंगालूर से हिरौली तक की सड़क पर कई गड्ढे पाए गए, जिनमें सिर्फ एक किलोमीटर के हिस्से में ही ‘35 गड्ढे’ देखे गए.

दी लल्लन टॉप के सौजन्य से।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट