बहेड़ी के ग्राम मिर्जापुर रंजीत में P.D.A पंचायत का आयोजन पूर्ब प्रधान नजीव खां के निवास पर किया गया
Report By:Anita Devi
आज दिनाक २९/०१/२०२५ को राष्टीय अध्यक्ष माननिय अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार 118-विधानसभा बहेड़ी के ग्राम मिर्जापुर रंजीत में P.D.A पंचायत का आयोजन पूर्ब प्रधान नजीव खां के निवास पर किया गया जिसमे सेक्टर 3 व 4 के सभी बूथ कमेटी गडमान्य लोग मौजूद रहे!
पंचायत में बोलते हुए प्रदेश महासचिव एवं विधायक बहेड़ी माननीय अताउर रहमान साहब ने कहा कि हमें P.D.A को मजबूत करना है दलित व पिछड़ी जाति के लोग बाहे खोलकर हमारा इंतज़ार कर रहे है हमें घर – घर जाकर उनकी बाहों को थामना है पिछले लोकसभा चुनाव में दलित व पिछड़ी जाति के लोग इस बात का सबूत पेश कर चुकें हैं इसी क्रम में विधानसभा-2027 चुनाव में पार्टी को मजबूत बनाना है !
जिला पंचायत सदस्य ड़ा. ब्रहम स्वरुप सागर ने कहा कि दलित समाज २०२७ चुनाव में समाजवादी पार्ट्री का समर्थन करेंगे और बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की विरोधी पार्टी B J P सरकार को हराने का काम करेंगे!
जिला पंचायत सदस्य (पति ) इकबालसिंह चीमा ने कहा सिख समाज को समाजवादी पार्टी ने भागीदारी देते हुए जिला पंचायत सदस्य बनाया है सिख समाज पूरी तरह से २०२७ में समाजवादी पार्टी को वोट देकर एहसान का बदला चुकाएगा !
विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां ने कहा कि हम लोग P D A पंचायत के जरिये अपने संगठन को धार देने का काम कर रहे है और हमारा अबकी बार लक्ष्य है कि बहेड़ी बिधानसभा में ५०००० बोटो से बीजेपी को हराएंगे !
इस मौके पर मौजूद रहे बिधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खा ,विधानसभा महासचिव हासिम अली , विधानसभा कोषाध्यक्ष हरस्वरूप मौर्य , जिला पंचायत सदस्य (पति ) इकबालसिंह चीमा, जिला पंचायत सदस्य ड़ा. ब्रहम स्वरुप सागर,बाबा वाहिनी के विधानसभा अध्यक्ष हरीश सागर जी ,राजू मौर्य जी ,पूर्व प्रधान जसवंत सागर जी ,मो० यामीन प्रधान जी सुकटिया ,इरशाद अली प्रधान जी ,चेत राम गंगवार ,प्रेमपाल सागर ,मो० रहीस ,मो० उवैस ,डाक्टर नवी अहमद ,मौलाना जहीर अहमद साहब ,मो० रहीस ,उपदेश सागर प्रधान जी बुझिया ,नसरुद्दीन सैफी ,मो० करीम ,दरोगा जी, व भारी संख्या में लोग मौजूद रहे !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952