पीलीभीत जामा मस्जिद मुख्य सड़क पर लगने वाली अवैध बाजार को हटवाने के लिए लोगो ने प्रशासन से लगाई गुहार l
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*
शहर पीलीभीत में जामा मस्जिद के पास प्रत्येक सप्ताह मंगल बाजार लग रहा है। जिसके पास नई तहसील, अस्पताल, सरकारी स्कूल, प्राइवेट स्कूल आदि पूर्ण ब्लाक कर दिये जाते हैं। यहीं पर यदि कोई गम्भीर मरीज यदि अस्तपताल में दिखाना चाहता है। तो वहां निकलना सड़क पर बहुत ही मुश्किल होता है। क्योंकि सड़क को सुबह से रात तक पूरा बन्द करके ठेले
और सब्जी व किराने और कपड़े के फड़ लगाकर सड़क को पूर्ण रूप से बन्द कर लेते हैं। जिससे आम आदमी व मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इस इलाके/मोहल्ले में रहने वालों के घरों के सामने रास्ते पूर्णतः बन्द करवा दिये जाते है और ऐसा महसूस होता है कि इलाके को पूर्ण रूप से हाइजैक कर लिया जाता है।
लोगो ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस साप्ताहिक मंगल बाजार को बन्द करवाने की कृपा प्रदान करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952