गौतमबुद्ध नगर में किसानों को गिरफ़्तार करने पे पीलीभीत भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता अपनी गिरफ़्तारी देने थाने पहुंचें l*
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*
भा।रतीय किसान यूनियन लोक शक्ति बरेली मंडल ने आज सिटी मजिस्ट्रेट को थाना सुनगडी मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन दिया।
उसमे उनहोने कहा है की गौतमबुद्ध नगर में पुलिस ने किसानों को बिना वजह गिरफ्तार किया है l हमारी मांग है कि गिरफ्तार किये गये किसानों को सम्मन पूर्वक रिहा किया जाए और और उन पर जो मुकदमें लिखे गए हैं उनको वापस लिया जाए l
आज भारतीय किसान यूनियन मंडल शक्ति के कार्यकर्ता थाना सुनगडी अपनी गिरफ़्तारी देने पहुंचें l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952