गौतमबुद्ध नगर में किसानों को गिरफ़्तार करने पे पीलीभीत भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता अपनी गिरफ़्तारी देने थाने पहुंचें l*

शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* 

भा।रतीय किसान यूनियन लोक शक्ति बरेली मंडल ने आज सिटी मजिस्ट्रेट को थाना सुनगडी मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन दिया।


उसमे उनहोने कहा है की गौतमबुद्ध नगर में पुलिस ने किसानों को बिना  वजह गिरफ्तार किया है l हमारी मांग है कि गिरफ्तार किये गये किसानों को सम्मन पूर्वक रिहा किया जाए और और उन पर जो मुकदमें लिखे गए हैं उनको वापस लिया जाए l


आज भारतीय किसान यूनियन मंडल शक्ति के कार्यकर्ता थाना सुनगडी अपनी गिरफ़्तारी देने पहुंचें l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।