संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा - बहेड़ी विधायक अता उर रहमान

आज दिनांक 06/12/2024 को समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न शोषितों वंचितों पीड़ितों और दलितों की मजबूत आवाज महान समाज सुधारक बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया । 


    जिसमें प्रदेश महासचिव बहेड़ी विधायक श्री अता उर रहमान जी ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जीवन और उनके द्वारा समाज के दबे कुचले लोगों के लिए किए गए संघर्ष को विस्तार से बताया श्री अता उर रहमान जी ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने अपने


आरंभिक जीवन से लेकर आखिरी जीवन तक बहुत अपमान झेला उन्होंने गरीबों पिछड़ों दलितों और आदिवासियों के हक अधिकार के लिए जो मोहिम चलाई थी उसी का परिणाम है जो आज समाज के दबे कुचले और हाशिए पर पड़े हुए लोगों को उनके अधिकार मिल रहे हैं हालांकि संविधान विरोधी ताकते आज भी इस कोशिश में लगी हुई है की कैसे बाबा साहब

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के द्वारा बनाए गए संविधान को खत्म किया जाए और पिछड़ों दलितों आदिवासियों के अधिकार छीने जाएं जो संविधान ने उन्हें दिए हैं संविधान एक किताब नहीं बल्कि पिछड़ों दलितों आदिवासियों के हक अधिकारों का दस्तावेज है जो बाबा साहब ने उन्हें दिया है आज पिछड़ों दलितों आदिवासियों गरीबों और किसानों को एकजुट होकर ऐसी ताकतों के खिलाफ लड़ने की जरूरत है जो संविधान को खुलेआम खत्म करने की बात करते हैं ।

       इस मौके पर महेंद्र पाल बौद्ध, भंते सज्जन दीप सिंह, बेनी राम मौर्य,वेदाचार्य, शिव भान सिंह चंद्र बौद्ध, विनय बौद्ध जी, जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर ब्रह्म स्वरूप सागर, ज़िला पंचायत सदस्य कमरुद्दीन सैफी,जसवंत सागर प्रधान जी, हरीश कुमार सागर, बाबा साहब वाहिनी के विधानसभा अध्यक्ष मनोज कुमार जाटव, नगर अध्यक्ष लईक चांदनी, अखलाक अहमद नेता जी,विधानसभा महासचिव हाशिम अली, कोषाध्यक्ष हर स्वरूप मौर्य, चौधरी पुष्पेंद्र सिंह, भजनलाल मौर्य, चेतराम गंगवार, राजू मौर्य, सिद्धार्थ शर्मा, देव कुमार मौर्य, गणेश मौर्य, प्रमोद मौर्या, सुशील मौर्य, महेंद्र सक्सेना, हेमपाल शर्मा, हरीश कुमार गंगवार, सेक्टर प्रभारी मनोज कुमार जाटव , रामेश्वर दयाल जाटव, रामदास जाटव, श्यामा चरण जाटव, हरिराम जाटव, रामरति जाटव, नेमचंद्र जाटव, राहुल जाटव, सूरज जाटव, दिवेश जाटव, हरिप्रसाद जाटव, हर्षदीप जाटव, राजेंद्र सिंह जाटव, सौरभ कुमार जाटव, नरेंद्र कुमार सागर, गुरजीत सिंह गुर्जर, मीडिया प्रभारी फरीद अंसारी,नगर महासचिव


फैजुल इस्लाम लईक उस्मानी, तौफीक मलिक, नसीम मलिक, वारिस हुसैन खान, असलम खान, रिजवान शानू, डॉक्टर तस्लीम कस्सार, असलम कस्सार, इकबाल टायर वाले, फैसल सिद्दीकी, मोहम्मद हनीफ प्रधान जी, इदरीस प्रधान जी, अफजल अंसारी प्रधान जी, मौलाना जहीर अहमद, मजहर खान, युसूफ अल्वी, अशरफ अली अल्वी, अफजाल मलिक, हसीन मंसूरी, शकील कुरैशी, डॉक्टर मोहम्मद अहमद, समीर खां, इस्लाम खां, मोहम्मद राशिद आदि सहित बहुत सारे लोग मौजूद रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।