जिलाधिकारी ने ठंड को देखते हुए देर रात शहर के प्रमुख स्थलों का निरीक्षण कर अलाव व्यवस्था का लिया जायजा।*

शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* 

पीलीभीत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने ठंड के दृष्टिगत कल देर रात शहर के प्रमुख स्थलों का निरीक्षण कर अलाव व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा रेलवे स्टेशन, नकटादाना चौराहा सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर अलाव व्यवस्था देखी गई। इस दौरान अलाव व्यवस्था के सम्बन्ध में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कडे़ निर्देश देते हुये कहा कि नियमित अलाव व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया गया कि कोई भी व्यक्ति बाहर खुले में पाए जाये तो उसे तत्काल रैन बसेरे में पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। अलाव व्यवस्था के सम्बन्ध में स्थानीय लोगों से बातचीत कर नियमित जलाने के सम्बन्ध में जानकारी ली गई।  


निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि./रा., उप जिलाधिकारी सदर, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।