देवीपुरा गौशाला के गौवंशों की हो रही दुर्दशा, हिन्दू महासभा कर रही उजागर
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*
देवीपुरा गौशाला के गौवंशों की हो रही दुर्दशा पे हिन्दू महासभा के उजागर करने पर थाना गजरौला में गौशाला के जिम्मेदारी पे लिखा गया मुक़दमा
पीलीभीत। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने शनिवार को कोतवाली में आयोजित थाना दिवस में पहुंचकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को देवीपुरा गौशाला में मृत गौवंशीय पशुओं को ट्रैक्टर से बांधकर खींचने के संबंध में शिकायती पत्र दिया।
आपको बता दें कि जिले की देवीपुरा गौशाला में निरंतर अनियमितताएं सामने आ रही हैं जिसके संबंध में कुछ समय पूर्व भी हिन्दू महासभा ने जिलाधिकारी को फोटो के माध्यम से वहां की स्थिति से अवगत कराया था जिस पर उनके द्वारा प्रधान को नोटिस दिया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उस दौरान जब हिन्दू महासभा की टीम निरीक्षण करने वहां गई थी तो प्रधान ने संगठन के लोगों को मारने की धमकी भी दी थी। इससे पूर्व जून माह में भी हिन्दू महासभा ने देवीपुरा गौशाला में पशुओं की दुर्दशा को देखते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन भी किया था जिसके बाद शनिवार को एक वीडियो संगठन के कार्यकर्ता ने बनाकर वायरल करी जिसमें प्रधान मृत गौवंशीय पशुओं को ट्रैक्टर से बांधकर खींचता दिख रहा है जिसको देखने से गौसेवकों को अपने ऊपर बड़ा अफसोस सा महसूस हो रहा है कि ऐसे भी कोई हिन्दू गौवंशों के साथ हरकत कर सकता है योगी सरकार गौवंशों के लिए इतना योगदान भेज रही है। इस प्रधान के द्वारा योगी सरकार की गौ संरक्षण योजना को पलीता लगाने का कार्य किया जा रहा है। संगठन के द्वारा शिकायत करते हुए प्रधान के ऊपर इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए तत्काल सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाने की मांग की गई है संगठन ने कहा है कि यदि इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो अखिल भारत हिन्दू महासभा बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन करेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा ने कहा कि जिलाधिकारी उन गौशालाओं का निरीक्षण करते हैं जिनमें वो पहले से सूचना दे देते हैं। जिसके बाद उन गौशालाओं की व्यवस्था में सुधार करके निरीक्षण के फोटो भेज दिए जाते हैं लेकिन जब संगठन निरीक्षण करता है तो स्थिति कुछ और ही होती है अब एक इंसानियत को शर्मिंदा करने वाली स्थिति देवीपुरा गौशाला से सामने आई है अब देखना यह है कि जिलाधिकारी द्वारा इस मामले में क्या कार्रवाई की जाती है। यदि इस मामले में प्रधान पर एक सप्ताह के भीतर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो अखिल भारत हिन्दू महासभा जिलाधिकारी कार्यालय के सामने जिला स्तर पर आंदोलन करेगी।
शिकायती पत्र देने के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा, जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा, जिला महामंत्री मयंक जायसवाल, युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा, युवा जिला महामंत्री आयुष सक्सेना, नगर अध्यक्ष सुनील कश्यप, विपुल पांडेय, सर्वेश कुमार, अनिल कुमार, नरेंद्र श्रीवास्तव, अजय सक्सेना, जितेंद्र मौर्य, मनोज वर्मा, शिवओम राठौर, हृदयेश राठौर आदि लोग तत्काल मौके पर उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952