पीलीभीत लिटिल एंजेल्स स्कूल में हुआ छात्र परिषद का गठन*
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*
आज दिनांक 30 दिसंबर 2024 को लिटिल एंजेल्स स्कूल में छात्र परिषद का गठन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं को उनके दायित्व सौंप गए । नई छात्र परिषद कार्यकारिणी में चिराग हेड बॉय, वंशिका गुप्ता हेड गर्ल, शौर्य अग्रवाल डिप्टी हेड बॉय, अदिति गंगवार डिप्टी हेड गर्ल, गर्वित गंगवार स्पोर्ट्स कैप्टन, राशि चंद्रा स्पोर्ट्स वाइस कैप्टन, श्रैयसी वर्मा एकेडमिक कैप्टन , जान्हवी सिंह एक्टिविटी कैप्टन , तनिष्का सक्सेना
एडिटर बनाए गए । इसके अतिरिक्त चारों हाउस के कैप्टन ,वाइस कैप्टन एवं प्रीफेक्ट्स भी बनाए गए , जिसमें पैनंबरा हाउस से लावन्या वैश कैप्टन, हर्षित कौशिक वाइस कैप्टन ,कवनगुन चावला, शुभ भागवानी, आयरा तनवीर प्रीफेक्ट बनाए गए । नगरिटा हाउस से अरीबा नावेद कैप्टन, मेघा अग्रवाल वाइस कैप्टन, नंदिनी जोशी, अंशिका गंगवार, मिशीका कपूर प्रीफेक्ट बनाए गए । वेलिटा हाउस से सौन्दर्या श्रवन
कैप्टन, माही चंद्रा वाइस कैप्टन, अमीना फारुकी, तुशिता गंगवार, तनवी चंद्रा प्रीफेक्ट बनाए गए । मरीना हाउस से सारा दीक्षित कैप्टन कनिष्का देव वाइस कैप्टन, गरिमा, आकृति मिश्रा, अस्मिता सिंह प्रीफेक्ट बनाए गए । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक एवं मुख्य अतिथि डॉक्टर संजीव अग्रवाल, प्रधानाचार्य एन सी पाठक, कार्यकारी निदेशक उज्जवल अग्रवाल,उप प्रधानाचार्या अंजू सक्सेना एवं कोऑर्डिनेटर नीना मल्होत्रा के स्वागत के साथ हुआ पुराने छात्र कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा की गई मार्च पास्ट की सलामी विद्यालय प्रबंधक द्वारा ली गई, तत्पश्चात उन्होंने नई कार्यकारिणी के सदस्यों के नामों की घोषणा की, सभी सदस्यों ने ईमानदारी, कर्तव्य परायणता एवं पूर्ण सक्षमता के साथ कार्य करने की शपथ ली, इसके पश्चात नव नियुक्त हेड बॉय एवं हेड गर्ल द्वारा जलती मशाल लेकर ग्राउंड का एक चक्कर लगाया गया, इसके बाद नवनियुक्त कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा मार्च पास की गई जिसकी सलामी प्रधानाचार्य द्वारा ली गई कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बैंड द्वारा मार्च पास कराया गया । कार्यक्रम के दौरान उद्घोषणा का कार्य शालिनी अग्रवाल द्वारा किया गया, सफल संचालन में मसूद हसन, राजेश कुमार, वीना कुमारी, प्रदीप राघव, कांड्रैड जूलियन सहित सभी अध्यापक अध्यापिकाओं का सहयोग रहा ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952