नगीना में शाईनिंग हाॅकी क्लब के पुराने हाॅकी के खिलाड़ियों की एक आवशयक बैठक एम एम इंटर कालेज के प्रांगण में सम्पन्न हुई।

 Report By Afsar siddiqui 

नगीना - शाईनिंग हाॅकी क्लब के पुराने हाॅकी के खिलाड़ियों की एक आवशयक बैठक एम एम इंटर कालेज के प्रांगण में सम्पन्न हुई। बैठक में 25-30 वर्षों से खराब पड़े मैदान के कारण। नगीना में हाॅकी का खेल बंद होने से पुराने व नए हाॅकी खिलाड़ी खेल से वंचित होकर रह गए हैं। हाॅकी के खेल को पुनः शुरू कराकर उभरते युवा हाॅकी खिलाड़ीयों में जोश दिलाने के लिए विचार विमर्श किया गया।


शनिवार को नगीना तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस में भाग लेने आए। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल को नगीना शाईनिंग क्लब हाॅकी के पूर्व खिलाड़ी अफसार हुसैन सिद्दीकी ने जिलाधिकारी श्री अग्रवाल को बताते हुए कहा कि नगीना में हाॅकी खेलने का एक मात्र मैदान एम एम इंटर कालेज में ही है। जोकि 25-30 वर्षों से खराब पड़े होने के कारण। नगीना में पुर्वजों के समय से खिलते चले आ रहे हाॅकी का खेल बंद पड़ा होने से पुराने व नए हाॅकी खिलाड़ी खेल से वंचित होकर रह गए हैं। काफी समय से मैदान को ठीक कराने व मिनी स्टेडियम बनवाने की मांग करते चले आ रहे हैं। पूर्व में रहे एसडीएम नगीना संभ्रांत कुमार शुक्ला ने विनियमित क्षेत्र के अन्तर्गत 20-25 वर्षों पूर्व 3 लाख 75 हजार रुपए की लागत से ऊंची ऊंची दीवारों का निर्माण कराकर मैदान को सुरक्षित किया था। उसके बाद उनका ट्रांसफ़र हो जाने पर मिनी स्टेडियम निर्माण का सपना अधूरा ही रह गया था। उनका नगीना से ट्रांसफर हो जाने के बाद पूर्व में रहे स्थानीय  अधिकारियों का भी इस ओर कोई ध्यान नहीं गया है। 

यह सुनकर उन्होंने ने  एसडीएम नगीना मांगेराम चौहान से कहा कि हाॅकी के खराब पड़े मैदान को गंभीरता पूर्वक लेते हुए। मैदान का सर्वे करके मैदान को ठीक कराने की व्यवस्था करते हुए। नगीना में बंद पड़े हांकी के खेल को शुरू कराने में अपना सहयोग कर हाॅकी खिलाड़ियों में जोश पैदा करने को कहा। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल व एसडीएम नगीना मांगेराम चौहान द्वारा नगीना में खराब पड़े मैदान को ठीक कराकर नगीना में बंद पड़े हांकी के खेल को शुरू होने की आस को देखते हुए। पुराने हाॅकी खिलाडियों में भी जोश बढ़ गया। जिसको लेकर आज पूर्वाह्न 11 बजे। एम एम इंटर कालेज में पुराने हाॅकी खिलाडियों की एक आवश्यक बैठक लाला विनोद कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी व एसडीएम नगीना द्वारा खराब पड़े मैदान को ठीक कराने के संज्ञान को देखते हुए। खिलाड़ीयों में खुशी की लहर दौड़ गई है।‌ और सोमवार को एसडीएम नगीना ने पुराने खिलाड़ियों के साथ मैदान का निरीक्षण करने का समय भी दे दिया है।

बैठक में पुराने हाॅकी खिलाड़ी शाहिद अली गौहर प्रधानाचार्य एम एम इंटर कालेज नगीना, शेख नगीनवी, लाल विनोद कुमार अग्रवाल, सरदार शमसी, अरशद प्रिंस, अफसर हुसैन सिद्दीकी, डॉक्टर अबरार अहमद, जुबैर अहमद, डॉक्टर मुस्तेहसन, मास्टर शहजाद अहमद, अमान शमसी, नौशाद अहमद ,अशोक कुमार आदि दर्जन भर मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट