सोशलिस्ट_किसान_सभा राष्ट्रीय_सम्मेलन, 3 दिसम्बर, 2024,

 ग्राम_भटपुर, #तहसील_सण्डीला, #जिला_हरदोई

सोशलिस्ट किसान सभा के मुद्दे

1. किसान को प्रत्येक गोवंश का रु. 50 प्रति दिन की दर से उसके खाते में दिया जाए ताकि किसानों को खुले पशुओं की समस्या से निजात मिले।

2. आजमगढ़ में अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे, औद्योगिक क्षेत्र/पार्क, सड़क चौड़ाकरण के नाम कोई भी भूमि बिना किसानों की सहमति के न ली जाए।


3. सभी कृषि उत्पादों का न्यूनतम समर्थन मूल्य कानूनी गारंटी के रूप में मिले।

4. कृषि में निजी कम्पनियों के प्रवेश पर रोक लगे।

5. चक मार्गों पर यदि कब्जा है तो उन्हें कब्जामुक्त कराया जाए।

6. किसानों को खाद सुगम तरीके से उपलग्ध कराई जाए। सब्सिडी कम्पनी के बजाए किसान को दी जाए।

7. जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाए।

8. बोरिंग कराने का काम ठेकेदारों से मुक्त कराकर किसान को सीधे कराने दिया जाए।

9. 2015 के उ.प्र. उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल को फैसला लागू करते हुए सरकारी वेतन पाने वालों के बच्चों को सरकारी विद्यालयों में पढ़ना अनिवार्य किया जाए।

10. खेती की सारी मजदूरी का पैसा महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से दिया जाए। मजदूरी की दर रु. 400 प्रतिदिन की जाए।

11. किसान को रु. 5,000 प्रति माह पेंशन दी जाए। अन्य पेशनों का पाना भी आसान बनाया जाए।

12. किसान सम्मान निधि कम से कम रु. 24,000 सालाना हो।

13. रोजगार को मौलिक अधिकार बनाया जाए।अनिल मिश्र, राष्ट्रीय अध्यक्ष 8707449208, राजीव यादव, राष्ट्रीय महासचिव 8210437705,

कमलेश पाण्डेय, उ.प्र. अध्यक्ष 7754995337, प्रेम कुमार, उ.प्र. महासचिव 9412839020

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।