पीलीभीत जनपद के चयनित 06 परीक्षा केंद्रों पर होगी पी0सी0एस0 (प्रा0) परीक्षा।

 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* 

जिलाधिकारी ने समस्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट व केन्द्र व्यवस्थापकों को दिये सारी व्यवस्थायें दुरूस्त कराये जाने के निर्देश।

पीलीभीत जिलाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली पी0सी0एस0 (प्रा0) परीक्षा 2024 से सम्बन्धित एक बैठक उ0प्र0 लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा नामित समन्वयी पर्यवेक्षक की उपस्थिति में में गॉंधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में आयोग द्वारा नामित समन्वयी पर्यवेक्षक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक ने आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के सम्बन्ध में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक एवं सह केन्द्र व्यवस्थापको को परीक्षा संचालन सम्बन्धी विस्तृत दिशा निर्देश प्रदान किये गये। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि लोक सेवा आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। आयोग द्वारा प्रतिबन्धित सामग्री कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र के अन्दर लेकर न जाने पाये। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट  परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाये। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को परीक्षा निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। 


जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.अचल कुमार मिश्र ने बताया कि लोक सेवा आयोग द्वारा पी.सी.एस. (प्रा.) परीक्षा-2024 दिनांक 22 दिसम्बर 2024 को जनपद के 06 परीक्षा केन्द्रो यथा ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, राजकीय पॉलीटेक्निक, उपाधि महाविद्यालय, एसएन इण्टर कालेज एवं सनातन धर्म बांके बिहारी राम इण्टर में आयोजित की जायेगी। परीक्षा में कुल 2400 अभ्यर्थी सम्मिलित होगे। परीक्षा दो पालियों प्रथम पाल प्रातः 9ः30 से 11.30 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपरान्ह 2ः30 बजे से सांय 4ः30 बजे तक आयोजित की जायेगी। परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए 06 सेक्टर मजिस्ट्रेट , 06 स्टैटिक मजिस्ट्रेट , 06 केन्द्र व्यवस्थापक एवं 06 सह केन्द्र व्यवस्थापक जिलाधिकारी द्वारा नियुक्त किये गये हैं। 

 बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), नगर मजिस्ट्रेट, पोस्ट मास्टर, प्रधान डाकघर, वरिष्ठ कोषाधिकारी के अतिरिक्त सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 

केन्द रव्यवस्थापक, सह केन्द्र व्यवस्थापक एवं सुरक्षा एजेंसी के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।