कांग्रेस पार्टी ने गृहमंत्री अमित शाह के राज्यसभा में बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर के बारे में बेहद आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी पर् विरोध प्रदर्शऩ किया*
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*
पीलीभीत।उत्तर प्रदेश कांग्रेस के आवाहन पर जिला एवं शहर कांग्रेस के नेतृत्व में गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा राज्यसभा में बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर के बारे में बेहद आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी का विरोध किया गया जिला अध्यक्ष हरप्रीत चब्बा शहर अध्यक्ष अभिनव गुप्ता गोल्डी के नेतृत्व में जिले भर के कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट तिराहे पर एकत्र हुए और जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय तक जुलूस
निकाला जुलूस में कांग्रेसी हाथों में बाबा साहब डॉ0भीमराव अंबेडकर की फोटो लेकर चल रहे थे जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के सामने गांधी प्रतिमा के पास कांग्रेस कार्यकर्ता ने सभा की सभा में विचार व्यक्त करते हुए जिला अध्यक्ष हरप्रीत चब्बा ने कहा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा के अंदर भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के बारे में और अपमानजनक टिप्पणी करते हुए डॉ आंबेडकर का अपमान किया है यह है उन करोड़ों भारतीयों का भी भावनाओं को आहत किया है अभिनव गुप्ता गोल्डी ने कहा डॉ0 आंबेडकर को भारत के लोग संविधान के निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रणेता के रूप में पूजते हैं एक संवैधानिक पदाधिकारी द्वारा इस तरह के बेहद अपमानजनक बयान से आम भारतीयों की भावनाएं आहत हुई है ईश्वर दयाल पासवान ने कहा डॉ भीमराव अंबेडकर समानता न्याय और हमारे संविधान में निहित लोकतांत्रिक सिद्धांतों के प्रतीक हैं उनके नाम को कलंकित करने का कोई भी प्रयास इन मूल्यों का अपमान है जिला प्रवक्ता हेमन्त मिश्रा एडवोकेट ने कहा डॉ0भीमराव अंबेडकर का अपमान हमारे राष्ट्र की सामाजिक सद्भाव के लिए खतरा है।केंद्रीय मंत्री अमित शाह से सार्वजनिक माफी और इस्तीफे की मांग की। प्रदर्शन में कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरप्रीत चब्बा शहर अध्यक्ष अभिनव गुप्ता गोल्डी पीसीसी डॉ नागेश पाठक यूसुफ मलिक ईश्वर दयाल पासवान वासुदेव ठाकुर जिला प्रवक्ता हेमन्त मिश्र एडवोकेट छात्र कॉन्ग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा नरेश शुक्ला ताहिर सिद्दिकी अनवार खान ताहिर सिद्दिकी इस्तियाक अहमद ब्लॉक अध्यक्ष राजू मिश्र सिद्धिक अहमद हरीश मौर्य कृष्णा पटेल रामनाथ गुड्डू खान रेहान अली सुलेमान खान गौरव गंगवार एकांश गंगवार किरण देवी सोनी देवी एकता गंगवार नफीसा बेगम सादिक अल्वी मो0सलीम जुल्फिकार अहमद ग्यास खान रफीक अहमद तुषार सोनकर रोहित शर्मा इमरान अंसारी राशिद हासिम अली काशिम सहित बड़ी संख्या में कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952