कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यालय पर संविधान दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया*
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*
पीलीभीत। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आज जिला कॉन्ग्रेस कार्यालय पर संविधान दिवस मनाया गया संविधान दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी में विचार व्यक्त करते हुए जिला अध्यक्ष हरप्रीत चब्बा ने कहा की संविधान भारत की आत्मा है संविधान से ही हमारा देश अभी तक चलता है और आगे भी चलता रहेगा वर्तमान सरकार संविधान को
बदलना चाहती है कांग्रेस पार्टी संविधान को बचाने के लिए जनता के सहयोग से सदैव प्रयासरत रहेगी कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य ईश्वर दयाल पासवान एडवोकेट ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा संविधान सभा का क्रियान्वयन कैसे किया गया इस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पूरे विश्व में भारत का संविधान की एकमात्र लिखित संविधान है जिसका लोहा पूरा विश्व मानता है लेकिन वर्तमान सरकार बाबा साहब द्वारा बनाए गए संविधान को ध्वस्त करने का कार्य कर रही है जो कि अस्वीकार है कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष अभिनय गुप्ता गोल्डी ने कहा संविधान से भारत के सभी धर्म जाति के लोग गंगा जमुनी संस्कृति के आधार पर जुड़े हैं जिसे खत्म नहीं किया जा सकता है कार्यक्रम में जिला
अध्यक्ष हरप्रीत चब्बा द्वारा बताया गया कांग्रेस पार्टी 26 नवंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक संविधान की रक्षा और इसके सिद्धांतों के प्रति समर्पण पर जोर देने के लिए" संविधान रक्षक अभियान" आज से शुरू कर रही है जिसके तहत आज जिला कांग्रेस कार्यालय पर संविधान दिवस मना कर संविधान रक्षक अभियान की शुरुवातर की गई। अगले दो माह में पार्टी प्रत्येक ब्लॉक में कार्यक्रम आयोजित कर "संविधान रक्षक अभियान" को सफल बनाएगी इसकी रूपरेखा भी तैयार की गई कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष हरप्रीत चब्बा,शहर अध्यक्ष अभिनय गुप्ता गोल्डी,एआईसीसी ईश्वर दयाल पासवान,पीसीसी डॉ0नागेश पाठक,महारानी पाल,पुष्पा गंगवार,अल्पसंख्यक अध्यक्ष इस्तियाक अहमद,युवा कॉन्ग्रेस जिला अध्यक्ष नीलम सिंह,युवा कॉन्ग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष संदीप कुमार,छात्र संगठन जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा,प्रवक्ता हेमन्त मिश्र एडवोकेट,वासुदेव ठाकुर,ताहिर सिद्दिकी,नरेश शुक्ला,मोह0सुलेमान खान,त्यागीजीत सरोज,नन्दलाल गौतम ब्लाक अध्यक्ष राजू मिश्र,जाहिद खान,हरीश मौर्य,दानिस हसन,मोह0शाकिर,रामनाथ,जाहिद खान,कयूम खान,अनवार खान,जुल्फिकार खान,कुंवरसेन किरनपाल सिंह,रामदेव राठौर,सुशील शर्मा,आयुष शर्मा,सुखपाल सिंह,तुषार सोनकर,सेवा लोधी,निखिल राठौर,रोहित वर्मा सहित बड़ी संख्या में कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952