पीलीभीत अधिवक्ताओं का रोष कम नहीं हो रहा, वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया

 **

शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* 

गाज़ियाबाद जनपद न्यायलय में अधिवक्ताओं के साथ दुर्वयवहार एवं कोर्ट रूम में वकीलों पर लाठीचार्ज की घटना के विरोध में जनपद मुख्यालय के अधिवक्ताओं ने आज भी अपना विरोध प्रदर्श किया। कोर्ट परिसर से नकटेदाना चौराहे तक नारे वाज़ी कर जुलूस की शक्ल में विरोध प्रदर्श किया, कलेक्ट्रेट चौराहे पर अधिवक्ताओं ने मानव श्रृंखला बना कर उत्तर प्रदेश सरकार और ज़िला जज ग़ाज़ीबाद के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन करते हुए, ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम से जिलाधिकारी महोदय को सौपा।


जिसमे तीनो बारो के पदाधिकारी और अधिवक्ताओं ने कहा मांगे पूरी नहीं होने तक विरोध प्रदर्श जारी रहेगा , ज्ञापन में अधिवताओ ने जो मांगे उठायी है वो इस प्रकार है ।

1-जिला जज गाजियाबाद एवं घटना में लिप्त पुलिस कर्मियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई  तक वकीलों का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।


2-अधिवक्ताओं परदर्ज मुकदमे वापस लिए जायें और दोषी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया जाए व चोटिल अधिवक्ताओं को उचित मुआवज़ा मिले।


3-प्रदेश में अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम जल्द से जल्द लागू किया जाए। 

4-बार काउंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश से इस मुद्दे पर समर्थन की मांग की कि अधिवक्ताओं के विरोध में नहीं बल्कि साथ खड़े हों अन्यथा आने वाले बार काउंसिल के चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा।

5-अधिवक्ताओं पर हमले और पुलिस द्वारा किए गए फर्जी मुकदमों को तत्काल बंद किया जाए अधिवक्ता एवं उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। 

6-न्यायालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त किया जाए, जनपदीय न्यायालयो में न्यायिक अधिकारियों की उपलब्धता पूर्ण रूप से सुनश्चित की जाए और समय तय  किया जाए। 

7-प्रत्येक अधिवक्ता को उत्तर प्रदेश बार कौंसिल की तरफ़ से 05 लाख इलाज़ हेतु मुफ्त बीमा योजना दी जाए।

सेकड़ो की तादाद में अधिवक्ता मौजूद रहे जिसमे 

सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष आलोक कुमार नगाइच, सचिव मोहन गिरि, संयुक्त बार एसोसिएशन के सचिव आनंद मिश्रा, संयुक्त बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह, सेन्ट्रल बार के उपाध्यक्ष संतोष मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष स्नेह लता तिवारी, बाबूराम शर्मा, संतराम राठौर, शिव शर्मा, जी.एल. वर्मा, राजीव अवस्थी, किशन लाल, तारिक अली बेग, अंशुल गौरव सिंह,  अजय सक्सेना, कामरान बेग, जी.एस. मोहन यादव, प्रेम प्रकाश गंगवार, मो. अनवार अहमद खां, अमित पाठक, ताजुद्दीन शेख, शिव शर्मा, मुन्ना लाल वर्मा, सुरेश सक्सेना दिक्कू, देव कुमार गुप्ता, सज्जाद अली, मनोज तोमर, अवधेश शर्मा, सुधीर मिश्रा , करण वर्मा, संजय तोमर, शरद जायसवाल, सुशील यादव, राम स्नेही गौतम, साबिर अंसारी, राहुल अवस्थी, यशपाल सिंह, 

विध्याराम वर्मा जी, अशोक शर्मा ,राजेश शर्मा, सत्य प्रकाश पाण्डेय, राजेश तिवारी, प्रदीप कश्यप, आसिया, फात्मा, ज़िया उल इस्लाम,  फ़ैज़ान अली ख़ान, हैदर जाफरी, निर्वहन  सिंह, सहित सैकड़ों की संख्या में अधिवक्तागण मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।