थाना कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने शहर के संभ्रांत लोगो को बुलाकर थाने के कैम्पस मे पीस मीटिंग की
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*
थाना कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने शहर के संभ्रांत लोगो को बुलाकर थाने के कैम्पस मे पीस मीटिंग की उनहोने लोगो से कहा कि अभी बच्चों के एग्जाम शुरू होने वाले हैं इसके लिए सभी धर्म के लोग अपने-अपने धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर की आवाज कम रखे और ऊपर लगी ।
सुराईया उतार ले वैसे तो पुलिस ने अभियान चलाकर सब जगह से सुराईया उतरवा ली थी
उनहोने सभी लोगो से ये भी कहा कि सारे लोग अपने धार्मिक स्थल के कैंपस में इतनी आवाज रखे जिससे दूसरे को कोई परेशानी न हो अगर इसका पालन नहीं होता है तो
कानूनी कार्यवाहि की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952