रोटरी क्लब ऑफ पीलीभीत मातृशक्ति क्लब की ओर से नवनिर्मित की गयी पानी की टंकी, डॉ.आस्था ने पानी की टंकी का किया उद्घाटन*

 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* 

रोटरी मातृशक्ति क्लब ऑफ पीलीभीत की ओर से जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक शीतल जल की टंकी का निर्माण ठेका चौकी निकट महिला थाना. यश्रान्तरी मंदिर मार्ग, पीलीभीत पर किया गया। कार्यक्रम में रोटरी मातृशक्ति क्लब ऑफ पीलीभीत की अध्यक्षा रोटेरियन श्रीमती चारू धवन एवं सेक्रेटरी रोटेरियन मुनीता अग्रवाल जी ने सर्वप्रथम पीलीभीत नगर की चेयरमैन डॉ० आस्था अग्रवाल जी का स्वागत किया। मुख्य अतिथि डॉ० आस्था अग्रवाल (नगर पालिका परिषद, चेयरमैन पीलीभीत) के द्वारा शिलान्यास का आज दिनांक 23 नवंबर 2024 को लोकार्पण कर उ‌द्घाटन किया गया।


कार्यक्रम में रोटरी मातृशक्ति क्लब ऑफ पीलीभीत की अध्यक्षा रोटेरियन श्रीमती चारू धवन एवं सेक्रेटरी रोटेरियन मुनीता अग्रवाल की अहम भूमिका रहीं। नवनिर्मित शीतल जल की टंकी का निर्माण ठेका चौकी निकट महिला थाना, यश्रान्तरी मंदिर मार्ग, पीलीभीत के उद्घाटन समारोह में क्लब के सभी मेम्बर उपस्थित रहे।

रोटेरियन आदिती जयसवाल, रोटेरियन प्रिया जगोता, रोटेरियन कन्चन अग्रवाल, रोटेरियन नेहा गोयल, रोटेरियन कोमल अग्रवाल, रोटेरियन भावना अग्रवाल क्लब के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपने-अपने समय का सम्पूर्ण योगदान दिया। रोटरी मातृशक्ति क्लब ऑफ पीलीभीत के द्वारा किए गए कार्यक्रम के समापन में क्लब की अध्यक्षा रोटेरियन चारू धवन जी ने जल के महत्व को बताते हुए मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।