मिशन शक्ति अभियान फेस 5.0 के अंतर्गत बाल कार्निवाल सप्ताह मनया गया*

शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*

पीलीभीत जिलाधिकारी के आदेशानुसार एवं  जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदया के निर्देशों के क्रम में 

 *महिला कल्याण विभाग द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय टहा पौटा में मा. विधायक  स्वामी प्रवक्तानंद जी बरखेड़ा की अध्यक्षता में बाल दिवस के अवसर पर बाल कॉर्निवाल समापन समारोह का आयोजन किया गयाl* विद्यालय में बालक बालिकाओं के मध्य  खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन


कराया गयाl कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया प्रतियोगिताओं में खो -खो दौड़, कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,  खो -खो कुल 86 विजेता छात्र -छात्राओं   को ट्रॉफी पुरुस्कार स्वरुप विधायक जी द्वारा व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार, एवं प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी चंद्रमोहन विश्नोई महोदय द्वारा पुरुस्कार वितरित किये गए जिसके पश्चात् कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय मरौरी में बलिकाओं द्वारा स्टॉल लगाए गए जिनमे बलिकाओं ने अपने हाथों से भिन्न भिन्न प्रकार के मिष्ठान बनाये इसी क्रम में विभिन्न  रंगोली, पेंटिंग, डांसिंग

प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में   आये कुल 40 प्रतियोगी प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त बालिकाओं को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की शील्ड  महिला कल्याण विभाग  द्वारा संरक्षण अधिकारी मीनाक्षी पाठक, रमनदीप कौर, जिला समन्वयक चाइल्ड लाइन,निर्वान सिंह,केंद्र प्रसाशक तृप्ति मिश्रा वन स्टॉप सेंटर, एवं टीम व विद्यालय की प्रधानाध्यापिका  नीतू त्रिवेदी द्वारा सम्मानित किया गया, उक्त अवसर पर महिला कल्याण विभाग अधिकारी व  कर्मचारी एवं शिक्षा विभाग अधिकारी व अध्यापक उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट