42 बी जनपदीय स्काउट गाइड / कैडेट रैली का हुआ भव्य शुभारंभ,लिटिल एंजिल्स स्कूल की बालिका परी गुप्ता ने डांस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता

 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*

पीलीभीत*। शहर के ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज पीलीभीत में 42 वीं में जनपदीय स्काउट गाइड / कैडेट रैली, तीन दिवसीय कार्यक्रम का का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना, स्वागत गीत से की गई तदोपरांत कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए जिले से बेसिक, माध्यमिक एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रथम दिवस में संपन्न किए गए। कार्यक्रम की कवरेज रवि गुप्ता ने की। 42 वीं जनपदीय स्काउट गाइड रैली/क्रेडिट रैली का आयोजन ड्रमड राजकीय इंटर कालेज पीलीभीत मे हुआ।

रैली के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि सी.ओ. सदर उपासना पांडे और सिटी मजिस्ट्रेट/मुख्यायुक्त विजय वर्धन तोमर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित और ध्वजारोहण के साथ हुआ।

जिससे उपरान्त समस्त स्काउट/गाइड टीमों द्वारा सलामी दी गई।

रैली में विभिन्न विद्यालयों द्वारा संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए हैं जिसमें ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल से क्षितिज सक्सेना की टीम द्वारा स्वागत गीत,अंगूरी देवी सरस्वती बालिका विधा मंदिर द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया एवं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,माम्स प्राइड, एवं लिटिल एंजेल स्कूल पीलीभीत द्वारा कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

रैली में 23 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। जनपद यह स्काउट गाइड रैली में लिटिल एंजेल स्कूल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें जावेद एवं सौम्य सक्सेना द्वारा उनकी टीम में परी गुप्ता, अश्मित मिश्रा, आकृति, आशीष, सारांश, रिद्धि, अब आदि बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम की प्रशंसा एवं सराहना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार द्वारा की गई। लिटिल एंजेल स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा किए गए कार्यक्रम की सराहना एवं प्रशंसा उपस्थित सभी अतिथियों एवं स्काउट एवं गाइड के द्वारा की गई। इसके साथ-साथ वहां उपस्थित अतिथियों ने अपने-अपने वक्तव्य भी रखें जिसमें मुख्य रूप से मुख्य अतिथि सी.ओ ने कहा कि स्काउट गाइड सेवा के लिए कार्य करते हैं और किसी भी आपदा के लिए कार्य करते हैं। वही कार्यक्रम की शुरुआत से ही कार्यक्रम के अंत तक सभी अतिथि गण सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त बरेली मंडल नेहा कटियार, बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार,रैली संयोजक संतोष कुमार,सह संयोजक सुमन देवी, अजय चौहान, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट/नोडल अधिकार क्रेडिट रैली सचिन सक्सेना,रैली संचालक जिला संगठन आयुक्त स्काउट अभिषेक पांडे, जिला संगठन आयुक्त गाइड शालिनी पांडे,सहायक आयुक्त स्काउट भानु प्रताप सिंह, सहायक आयुक्त गाइड शोभा वर्मा,आईटी कॉर्डिनेटर अभिषेक प्रजापति, जिला स्काउट मास्टर बेसिक वीर सिंह,बेसिक गाइड कॅप्टन परिणीता सिन्हा, गोपाल,लाल करन,तनुष्का शर्मा, योगेश मौर्य, रोहित मौर्य, निर्भय गुप्ता, अभिजीत कुशवाहा, देवेंद्र कन्हैया, श्रद्धा सिंह,श्रुति शर्मा उपस्थित रहे । 

लिटिल एंजेल स्कूल से प्रतिभाग करने वालों में डांस कोच जावेद हुसैन सिद्दीकी, एवं सौम्या सक्सेना अपने बच्चों की टीम के साथ परी गुप्ता, आन्या गुप्ता, हरमन कौर, अर्पित, आकृति, रवनीत कौर, तेजस गुप्ता, कृष्णा, स्पर्श, अभ्युदय, सुखप्रीत सहित अनेकों बच्चों ने प्रतिभाग किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।