संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट
Report By :Anita Devi
बहेड़ी (बरेली)क्षेत्रीय विधायक पूर्व मंत्री माननीय अताउर रहमान जी द्वारा सम्पूर्ण विधानसभा में मौजूद सभी अम्बेडकर पार्कों में संविधान दिवस के मौके पर सोलर लाइट लगाई गई है इसी क्रम में आज दिनांक 28/11/2024 को ग्राम गुरसौली, उनई चपटा,
सियाठेरी, बुझिया के अम्बेडकर पार्कों में लाईटों का उद्घाटन माननीय अताउर रहमान जी ने किया प्रोग्राम को सम्बोधित करते हुए श्री रहमान ने कहा कि बाबा साहब की वंचितों को
ऊपर उठाने की सोच को आगे बढ़ाते हुए मा.अखिलेश यादव जी ने जो PDA का नारा दिया है वो आज के मौहाल के लिए वरदान है जिसकी झलक हम उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव में देख चुके हैं अभी लोकसभा चुनाव में सिर्फ 40% PDA
एकजुट हुआ तो हमने उत्तर प्रदेश में विपक्ष को धराशाई कर दिया अबकी 70% PDA एकजुट होगा और इस सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखायेगा
विधानसभा अध्यक्ष नासिर रज़ा खां ने कहा बहेड़ी विधानसभा में मा.अताउर रहमान के नेतृत्व में PDA मजबूत स्थिति में है जिसका साबूत समाजवादी पार्टी ने भाजपा को हराया है
चारों जगह उदहाटन में प्रमुख लोग उपस्थित रहे मा.विधायक जी के साथ विधानसभा अध्यक्ष नासिर रज़ा खां, जिला उपाध्यक्ष चौधरी विजेन्द्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य ब्रह्म स्वरूप सागर, कोषाध्यक्ष हर स्वरूप मौर्य, विधानसभामहासचिव हाशिम अली, सेक्टर प्रभारी अनीस अहमद, सेक्टर प्रभारी मो उमर , सेक्टर प्रभारी हनीफ अल्वी, डा जय सिंह जाटव, सुरेन्द्र जाटव प्रधान जी, विधानसभा उपाध्यक्ष मो
इसराईल मंसूरी, शोएब मंसूरी , प्रमोद गंगवार,तौफीक मलिक, नगर मीडिया प्रभारी फरीद अंसारी,रफीक मंसूरी, सोमपाल जाटव प्रधान जी, रामौतार जाटव, दाताराम जाटव, हर स्वरूप
मौर्य, दुर्गा प्रसाद मौर्य, रफीक सैफी, मौलाना जहीर, सोमपाल बेलदार,दरोगा जी बेलदार, बलवीर सिंह बेलदार , नन्हे सिंह बेलदार, ओम सिंह बेलदार, नत्थू लाल जाटव कोटेदार,
बेचेलाल मौर्य प्रधान जी, अमर पाल मौर्य, मो , राकेश जाटव,नत्थू लाल जाटव प्रधान जी छत्रपाल बी डी सी उपदेश सिंह जाटव, होशियार सिंह जाटव, ब्रजलाल जाटव आदि लोग उपस्थित रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952