विधायक पूर्व मंत्री अताउर्रहमान द्बारा अम्बेडकर पार्कों में संविधान दिवस के मौके पर सोलर लाइटें लगाई गई
Report By: Anita Devi
बहेड़ी (बरेली)क्षेत्रीय विधायक पूर्व मंत्री माननीय अता उर रहमान जी द्वारा सम्पूर्ण विधानसभा में मौजूद सभी अम्बेडकर पार्कों में संविधान दिवस के मौके पर सोलर लाइटें लगाई गई हैं जिसमें आज दिनांक 27/11/2024 को नंदेली, राईनवादा,
कर्मपुर ( पुन्नापुर ) के पार्कों में लाईटों का उद्घाटन माननीय अता उर रहमान जी ने किया प्रोग्राम को सम्बोधित करते हुए मा.मंत्री जी ने कहा कि बाबा साहब ने समाज में सामाजिक , आर्थिक , राजनैतिक बराबरी के लिए संविधान में प्रावधान किया हमको पिछड़ों दलितों और अल्पसंख्यकों को वोट का
अधिकार दिया श्री रहमान ने बाबा साहब के द्वारा बताये गये रास्ते पर चलने का आवाहन किया और कहा कि आज संविधान और लोकतंत्र पर खतरा मंडरा रहा है और संविधान को बचाने के लिए PDA के लोगों को एकजुट होना पड़ेगा
और जिस दिन PDA के लोग इक्कठे हो गये उस दिन सत्ता की चाबी पिछड़ों , दलितों और वंचितों के हाथ में होगी बाबा साहब के मिशन को पूरा करने के लिए अखिलेश जी दिन-रात एक किये हुए हैं मा.अखिलेश यादव जी ने जो PDA का नारा दिया है वह बाबा साहब व मा. काशीराम जी के मिशन को आगे बढ़ाने कार्य कर रहा है
विधानसभा अध्यक्ष नासिर रज़ा खां ने कहा बहेड़ी विधानसभा में मा.अता उर रहमान जी के नेतृत्व में PDA मजबूत स्थिति में है जिसका प्रमाण यह है कि समाजवादी पार्टी ने भाजपा को हराया है। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नासिर रज़ा खां, जिला पंचायत सदस्य ब्रह्म स्वरूप सागर, बाबा साहब वाहिनी
के विधानसभा अध्यक्ष हरीश कुमार सागर, विधानसभा महासचिव हाशिम अली,कोषाध्यक्ष हर स्वरूप मौर्य, इरशाद अली नेता जी, चौधरी अमित सिंह,जसवंत सिंह सागर, तौफीक मलिक, रफीक मंसूरी, सिध्दार्थ शर्मा,सूरज सागर, हरप्रसाद बौद्ध, दोदराज सागर,फूलशाह पूर्व प्रधान, मो इस्लाम, मनोज जाटव,राजराम जाटव, हर्ष दीप गौतम, प्रेमशंकर मास्टर साहब, रवि गौतम, बाबूराम जाटव, महेंद्र पाल जाटव, बांके लाल
जाटव, भन्ते सज्जन दीप जी, सत्यपाल सागर, राधे श्याम जाटव, ओमकार जाटव, दुर्गा प्रसाद जाटव, गेंदनलाल जाटव, बाबूराम, हरवंश, रघुवर दयाल, हरप्रसाद जाटव, ज्ञान प्रकाश जाटव, मास्टर साहब महेंद्र पाल बौद्ध, शिव भान बौद्ध, भगवान दास सागर, गंगा राम, मेवाराम, ज्वाला प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952