प्राथमिक विद्यालय तखान नगर क्षेत्र.में 15 सदस्यीय विद्यालय प्रबंध समिति का संपन्न हुआ नवीन गठन*
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*
11 सदस्य चयनित हुए अध्ययनरत बच्चों के माता-पिता*
शहर के प्राइमरी में उच्च प्राइमरी विद्यालय में आज विद्यालय प्रबंध समिति का गठन किया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्राथमिक विद्यालय तखान नगर क्षेत्र पीलीभीत के प्रांगण में सचिव / प्रधानाध्यापक के द्वारा एक खुली बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सम्मानित बच्चों के माता-पिता एवं अभिभावकों की उपस्थिति में एवं विकासखंड के नोडल
अधिकारी के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय सचिव द्वारा प्रबंध समिति के गठन हेतु शासनादेश पढ़कर सुनाया गया साथ में यह भी बताया गया की शैक्षिक सत्र 2023 - 24 में गठित विद्यालय प्रबंध समिति का कार्यकाल दिनांक 30.11.2024 को समाप्त हो रहा है, उक्त समिति के स्थान पर विद्यालय में नवीन विद्यालय प्रबंध समिति का पुनर्गठन बेसिक शिक्षा अनुभाग-5, उत्तर प्रदेश के
शासनादेश के अनुसार विस्तृत दिशा निर्देशों के अनुपालन में समिति का गठन किया गया एवं विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों का चयन/ चुनाव अभिभावकों की आम समिति से किया गया। जिसमें समिति अध्यक्ष के रूप में संजीव भटनागर को अध्यक्ष, पद पर नियुक्ति दी गई एवं सदस्य स्थानीय प्राधिकारी द्वारा नामित सदस्य के रूप में वार्ड नंबर 18 के सभासद नजाकत अली कादरी को चयनित किया गया एवं सदस्य एएनएम के रूप में अंकित भारती, सदस्य लेखपाल के रूप में धर्मेंद्र भारती की नियुक्ति किया गया माही अन्य सदस्यों में अभिभावकों में से ही चयन किया गया।
नवीन विद्यालय प्रबंध समिति का गठन शासन अनुसार बच्चों को निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 एवं उत्तर प्रदेश निशुल्क अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार नियमावली 2011 के अंतर्गत प्रदेश के गैर अनुदानिक विद्यालयों को छोड़कर समस्त विद्यालय में प्रबंध समिति का पुनर्गठन किया गया। विद्यालय प्रबंध समिति का कार्यकाल 2 वर्ष के लिए किया जाता है जो की 1 दिसंबर 2024 से प्रारंभ होकर 30 नवंबर 2026 तक की अवधि तक प्रस्तावित है। शासनादेश के अनुसार विद्यालय प्रबंध समिति में 15 सदस्य होंगे जिसमें 11 सदस्य अध्ययन बच्चों के माता-पिता अथवा अभिभावक होंगे परंतु समिति के 50% सदस्य महिलाएं होना अनिवार्य है। उक्त शासनादेश के अनुसार आज प्राथमिक विद्यालय तथा नगर क्षेत्र पीलीभीत में समिति का गठन पूर्ण रूप से कर लिया गया है। समिति गठन में विद्यालय स्टाफ में विद्यालय प्रधानाचार्य रंजना, नाजिया बेगम समसी, रवि गुप्ता, श्वेता अग्रवाल, संजीव कुमार भटनागर, नजाकत अली कादरी, मुकेश शर्मा, आरती, दीपक, तरन्नुम, सहित दर्जन अभिभावक उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952