लिटिल एंजेल्स स्कूल द्वारा आयोजित 11वीं इंटर हाउस दो दिवसीय एथलेटिक मीट का आज समापन हुआ*

शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* 

पेनंबरा हाउस ने लहराया जीत का परचम* लिटिल एंजेल्स स्कूल द्वारा आयोजित 11वीं इंटर हाउस  दो दिवसीय एथलेटिक मीट का आज समापन हुआ । कल कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर संजीव अग्रवाल, प्रधानाचार्य एन सी पाठक, कार्यकारी निदेशक उज्जवल अग्रवाल, उप प्रधानाचार्या अंजू सक्सेना, हेडमिस्ट्रेस नीना मेहरोत्रा आदि ने मशाल


प्रज्वलित करके व बच्चों के बीच रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ा कर की । विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर संजीव अग्रवाल ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई, पहले दिन सभी वर्गों के 400 मीटर, 800 मी चक्का फेंक,गोला फेंक ,लंबी कूद आदि की प्रतियोगिताएं कराई गई । दूसरे दिन का प्रारंभ 1500 मीटर रेस के साथ हुआ एवं समाप्ति 4×100 मी मिक्स रिले के साथ हुआ ।  बीच-बीच में सभी ग्रुपों की रस्साकसी प्रतियोगिता भी कराई गई । सभी प्रतियोगिताओं के अंकों के आधार पर

पेनंबरा हाउस ने 256 अंक,नगरिटा हाउस ने 166, वलिटा हाउस ने 121 एवं  मरीना हाउस ने 117 अंक अर्जित किये , इस आधार पर पेनंबरा हाउस ओवरऑल चैंपियन बना । इसी प्रकार सब जूनियर बालिका एवं बालक वर्ग में नव्या गंगवार एवं दक्ष पांडे नें बेस्ट एथलीट का अवार्ड जीता । जूनियर बालक व बालिका वर्ग में रुहान अली एवं श्रेया वैभवी ने बेस्ट एथलीट का अवार्ड जीता । सीनियर बालिका एवं बालक वर्ग में राशि चंद्रा एवं गर्वित गंगवार ने बेस्ट एथलीट अवार्ड जीता । सीनियर , जूनियर एवं सब जूनियर ग्रुप में पेनंबरा हाउस चैंपियन बना। विद्यालय प्रबंध समिति एवं मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह ने सभी पुरस्कारों की घोषणा करी एवं विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया कार्यक्रम के दौरान उद्घोषणा का कार्य वंशिका गुप्ता, श्रेयसी वर्मा, निष्ठा एवं अग्रिम नें किया, प्रतियोगिताओं के सफल संचालन में मसूद हसन, प्रदीप कुमार, राजेश कुमार, बीना कुमारी, हरपाल सिंह, असद जका,  विशाल सक्सेना, राजेश कुमार, प्रिंसपाल आदि का सहयोग रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।