बलात्कार करने में धमकी देने के आरोप में किया गया गिरफ्तार


Report By: Anita Devi 

कोतवाली बहेडी जनपद बरेली

गिरफ्तारी 01 नफर अभियुक्त सम्बन्धित मु0अ0स0 1044/24 धारा 64(2)m/351 (2)/351 (3)

बीएनएस बीएनएस |

दिनांक 25.11.2024 को आवेदिका कु० आतिफा पुत्री श्री इकबाल अहमद निवासी मो० बाजार कस्वा व

थाना बहेड़ी, जिला बरेली की हिन्दीलिखित तहरीर के आधार पर थाना बहेड़ी पर मोबीन पुत्र सुक्कन चौधरी

निवासी मो० बाजार कस्वा व थाना बहेड़ी, जिला बरेली उम्र 32 वर्ष द्वारा वादिनी के साथ बार-बार बलात्कार

करने व विडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने व वादिनी व वादिनी के होने वाले पति को जान से मारने की


धमकी देने के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0स0 1044/24 धारा 64 (2)m/351 (2) / 351 (3) बीएनएस बनाम

मोबीन पुत्र सुक्कन चौधरी निवासी मो० बाजार कस्वा व थाना बहेड़ी, जिला बरेली उम्र 32 वर्ष के विरुद्ध पंजीकृत

किया गया। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बरेली के द्वारा वांछित अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा

रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरी महोदय के निर्देशन एंव श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय के

कुशल पर्यवेक्षण मे श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व मे निरीक्षक अपराध श्री धर्मेश कुमार मय हमराही


TO 1593 त्रिलोक सिंह व का0 3279 अनुज अत्री द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे तत्परता से कार्यवाही करते हुये

अभि मोबीन पुत्र सुक्कन चौधरी निवासी मो० बाजार कस्वा व थाना बहेड़ी, जिला बरेली उम्र 32 वर्ष को

घटनास्थल बहेडी रोडवेज अड्डे कस्बा बहेडी, बरेली से समय करीब 11.40 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त

के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त -

1. मोबीन

पुत्र सुक्कन चौधरी निवासी मो० बाजार कस्वा व थाना बहेड़ी, जिला बरेली उम्र 32 वर्ष ।

आपराधिक इतिहास -

1. मु0अ0स0 1044 / 24 धारा 64 (2)m/351 (2)/351(3) बीएनएस थाना बहेडी, जनपद बरेली |

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम -

1. निरीक्षक अपराध श्री धर्मेश कुमार थाना बहेडी जनपद बरेली।

2. का0 1593 त्रिलोक सिंह थाना बहेडी जनपद बरेली।

3. का0 3279 अनुज अत्री थाना बहेडी जनपद बरेली।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।