सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत शपथ ग्रहण कराई गई,छात्र छात्राओं ने यातायात नियमों के पालन करने हेतु ली शपथ*

 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* 


पीलीभीत : सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम 02 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 07/10/024 को गांधी स्टेडियम में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप संभागीय परिवहन अधिकारी वीरेंद्र सिंह के द्वारा शिक्षकों एवं  छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कराई गई। इस अवसर पर एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि सभी को दो पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग करना चाहिए ।


इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अचल कुमार मिश्र ने छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि कोई भी छात्र जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम है व जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है वह गाड़ी कदापि न चलाएं । जनपदीय सड़क सुरक्षा नोडल इन्तजार खान ने भी छात्र छात्राओं को अपने संबोधन में यातायात नियमों का पालन करना चाहिए एवं दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को मदद हेतु सदैव तत्पर रहना चाहिए ।इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ जावेद अहमद, राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, अखलाक हसन खां, फिरोज अहमद , जिला क्रीड़ा सचिव राजेश शुक्ला, उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।