गल्ला लेने आए हुए कार्ड धारकों से धोके से मोबाइल नंबर और ओ, टी, पी, लेकर भारतीय जनता पार्टी का सदसय बना रहे हैं

Report By:Anita Devi 

बहेड़ी (बरेली)आज दिनांक 07/10/2024 को समाजवादी पार्टी बहेड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां के नेतृत्व में उप जिला अधिकारी बहेड़ी को, अचानक आई गम्भीर समस्या को लेकर एक ज्ञापन सौंपा आज सुबह ही समाजवादी पार्टी के लोगों को ज्ञात हुआ कि नगर बहेड़ी और विधानसभा छेत्र में जितने भी सरकारी गल्ला विक्रेता हैं उनकी दुकानों पर दो दो आदमी बैठे


हैं और गल्ला लेने आए हुए कार्ड धारकों से धोके से मोबाइल नंबर और ओ, टी, पी, लेकर भारतीय जनता पार्टी का सदसय बना रहे हैं लोगों को इसकी जानकारी तब  हुई जब उनके मोबाइल पर बी, जे, पी, का सदस्य बनने पर बधाई संदेश आए जिस से पब्लिक में काफी आक्रोश है इस क्रम में कोटेदार ने भी गल्ला लेने आने वालों से उनके मोबाइल फ़ोन साथ लाने को कहा और ये भी कहा कि बिना सदस्यता ओ, टी, पी, के गल्ला नहीं मिलेगा जिम्मेदार लोगों ने इस पर आपत्ति जताई तो कोटे दार ने कहा कि हमें सप्लाई आफिस ने उनकी मदद करने का निर्देश जारी किया है उनमें बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो

विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारी हैं उन्हें भी धोके से बी, जे, पी, का सदस्य बना दिया गया है 

   हमारी मांग है कि सप्लाई अधिकारी व कोटेदारों के खिलाफ़ उचित कारवाई की जाए और जो धोके से बनाए गए सदस्य हैं उनकी सदस्यता निरस्त की जाए अन्यथा समाजवादी पार्टी इस मामले को लेकर बड़े स्तर पर विरोध करने पर मजबूर होगी 


    इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, नगर अध्यक्ष लईक चांदनी,विधानसभा महासचिव हाशिम अली,जोन प्रभारी अखलाक अहमद नेता जी, नगर उपाध्यक्ष अख़्तर हुसैन एडवोकेट,सुरेंद्र कुर्मी,युवजनसभा के ज़िला उपाध्यक्ष राजू मौर्य, तफसीर अहमद एडवोकेट,राजेंद्र कुमार बेलदार सैक्टर प्रभारी, सौरभ मौर्य,कैलाश बाबू मौर्य, हेमंत मौर्य,नगर मीडिया प्रभारी फरीद अंसारी, हसीन मंसूरी,व शकील कुरैशी आदि मौजूद रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।