श्री रामलीला में आज भगवान श्री राम जी के धनुष तोड़ने व श्री राम जी के विवाह का मंचन किया गया।
Report By:Anita Devi
बहेड़ी। श्री रामलीला में आज भगवान श्री राम जी के धनुष तोड़ने व श्री राम जी के विवाह का मंचन किया गया। श्रीराम विवाह मंचन के वाद शहर में शोभायात्रा निकाली गई।
श्री राम वरात शोभायात्रा धूमधाम के साथ नगर में निकाली गई। इस अवसर पर श्रीराम वारात शोभायात्रा का लोगो ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।शोभायात्रा मेला श्री रामलीला से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्ग नैनीताल रोड होते हुए कोतवाली, तहसील परिसर जनकपुरी पहुंची, जहां
शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। उसके बाद शोभायात्रा पंजावी कालोनी, लोधीपुर चौराहा होते हुए शेखूपुर होली चौराहा होते हुए मेला श्री रामलीला में समाप्त हुई।
शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां मुख्य आकर्षक का केंद्र रहीं। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से कोतवाल संजय तोमर व चौकी प्रभारी शनि चौधरी पुलिस दलबल के साथ मौजूद रहे श्रीराम बारात में नाचते गाते जयकारा लगाते हुए चल रहे थे।
शोभायात्रा रामलीला मैदान से शुरू होकर नैनीताल रोड पर पहुंचने पर मेला कमेटी के कोषाध्यक्ष विवेक गर्ग ने अपने प्रतिष्ठान राजाराम उमेश कुमार ज्वैलर्स पर शोभायात्रा का
स्वागतकिया तो नंदलाल सरन ज्वैलर्स पर अतुल गर्ग, आलोक कुमार गर्ग, अनमोल गर्ग, उत्कर्ष गर्ग, आलोक बेटी राय, मास्टर केहरी सिंह, एमजीएम इण्टर कालेज के प्रबंधक चौधरी गजेन्द्र सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता अजय जायसवाल वाबी, मोहन सिंह, गौरव जायसवाल, पूर्वनगर अध्यक्ष जितेन्द्र सक्सेना, मास्टर
नरेश शर्मा, मास्टर अमन श्रीवास्तवा, प्रकाश गंगवार, ने स्वागत किया. साधूराम ज्वैलर्स पर हरवंश गुप्ता, सौरभ गुप्ता, तिकोनी दुकान के समीप नगर अध्यक्ष सुनील रस्तोगी, भाजपा नेता राहुल गुप्ता व उनके परिवार ने शोभायात्रा का स्वागत किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952