जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय चिड़ियादाह का किया औचक निरीक्षण।*

 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* 

पीलीभीत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने आज विकासखण्ड मरौरी क्षेत्र के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय चिड़ियादाह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक/अध्यापिका मौके पर उपस्थित पाए गए। प्राथमिक विद्यालय में पंजीकृत 186 पाए गए। जिसमें से आज मौके पर प्राथमिक 100 छात्र/छात्राएं उपस्थित पाए गए। 


उन्होंने ने विद्यालय में उपस्थिति रजिस्टर, बच्चों की हाजिरी रजिस्टर, मिड डे मिल को चेक किये गये। निरीक्षण के दौरान शौचालय व्यवस्था ठीक पाई गई। इस दौरान कक्षा में उपस्थित छात्र/छात्राओं से गिनती, पहाड़ा सुनकर शिक्षा की गुणवत्ता परखी। इसके साथ ही प्रधानाचार्य को विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाने व शिक्षा में और सुधार लाने के निर्देश दिये। विद्यालय में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।

इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर, डीसी मिड डे मिल सहित अन्य उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।