इंटरहाउस खेलकूद प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबलों में सभी हाउसों ने दिखाया दम विजेताओं को समारोह मे किया जाएगा सम्मानित

 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* 

पूरनपुर: नगर के सेंट जोसेफ स्कूल में  इंटरहाउस खेलकूद प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबलों में सभी हाउस के प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। सारी प्रतियोगिताओं की हीट्स खेली गयी फिर फाइनल मुकाबले हुए। हौसला अफजाई के लिए हर हाउस के बच्चे मैदान में डटे रहे। 100 मी. बालकों के सब जूनियर वर्ग में रेड हाउस के पार्थ पांडेय, जूनियर में ब्लू हाउस के मोहम्मद नावेद अली, 100 मी. बालकों के सीनियर वर्ग में येलो हाउस के अश्मित गोयल, बालिका वर्ग में रेड हाउस की एरिका कौशल, जूनियर में अवनीत कौर रेड हाउस,ं


सीनियर वर्ग बालिका में रेड हाउस की श्रद्धा पाण्डे अव्वल रहे। 200 मीटर  सब जूनियर बालकों में रेड हाउस के मोहम्मद समीर, जूनियर में अरफ़ाज़ खान ब्लू हाउस से, सीनियर में रेड हाउस के  दीर्षक गुप्ता, सब जूनियर बालिकाओं में एरिका कौशल रेड हाउस, जूनियर में ब्लू हाउस की अदिति सिंह सीनियर गर्ल्स में रेड हाउस की श्रद्धा पांडेय प्रथम आईं। 400 मीटर रेस में सब जूनियर बॉयज पार्थ पांडेय यलो हाउस, जूनियर में मोहम्मद नावेद अली ब्लू हाउस के, सीनियर बालक वर्ग में शिवम विश्वास येलो हाउस पहले स्थान रहे। बालिका वर्ग में सब जूनियर रेड हाउस की आकर्शिका सिंह, जूनियर कैटेगरी में ग्रीन हाउस की समायरा खान, सीनियर बालिका वर्ग में ब्लू हाउस की हर्षिन्दर कौर ने सबको पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।

4*200 मीटर बालक वर्ग रिले रेस में सब जूनियर कैटेगिरी में रेड, जूनियर में ब्लू व सीनियर में येलो हाउस अव्वल रहे। बालिका वर्ग सब जूनियर कैटेगिरी में रेड प्रथम, जूनियर में ग्रीन ने बाजी मारी और प्रथम स्थान प्राप्त किया। शार्ट पुट डिसकस में अश्मित कौर ने येलो हाउस को प्रथम स्थान दिलाया। सबजूनियर बालक वर्ग में पार्थ पांडेय ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। भाला फेंक में ब्लू हाउस के यश कीरत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद में पार्थ पांडेय ने येलो हाउस को अव्वल नम्बर का खिताब दिलाया। जूनियर में नवेद अली ने पहला स्थान पाया।विजेताओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।  प्रधानाचार्य फादर राजेश ने  प्रतियोगिताओं में पूरे दमखम से खेलने को प्रेरित किया। खेल भावना को सर्वोपरि रखने को कहा। उपप्रधानाचार्या सिस्टर दीपा ने सभी विजेताओं की पीठ थपथपाई। पीटीआई एल एम नेगी व शाह मोहम्मद व मनीष कुमार ने पूरी प्रतियोगिता को अंजाम तक पहुंचाया। ट्रैक जज की ज़िम्मेदारी प्रिंसी चोपड़ा, मुस्कान सक्सेना, अमृता सिंह, रोशन सेबिस्टियन और  त्रिवेंद्र गंगवार ने निभाई। रँनिंग कमेंट्री रियाज़ अहमद खान ने की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।