जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल की निस्तारित शिकायत का किया मौका मुआयना एवं दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*
पीलीभीत: जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने आज सदर तहसील क्षेत्र के शिकायतकर्ता भोलेराम नि0ग्रा0 बिठौरा कलां की आईजीआरएस की शिकायत का मौका मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सदर ने अवगत कराया कि शिकायतकर्ता भोलेराम द्वारा गूल गाटा संख्या-722/0.040 में सर्व सहमति में रास्ता/निकास के सम्बन्ध में शिकायत की।
उन्होंने बताया कि राजस्व निरीक्षक, ग्राम प्रधान व शिकायकर्ता की उपस्थिति में स्थलीय व अभिलेखीय निरीक्षण किया। गूल वर्तमान में अपने स्वरूप व चालित अवस्था में है, जिसमें सिंचाई का पानी आता है। निरीक्षण के दौरान गूल के दोनों तरफ पेड़ व फसल खड़ी है। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि फसल कटने के उपरान्त समस्या का समाधान कर दिया जायेगा, चालित अवस्था में गूल को रास्ता में परिवर्तित नहीं किया जा सकता है। उक्त कार्यवाही से शिकायतकर्ता संतुष्ट है।
इस दौरान तहसीलदार सदर, लेखपाल सहित अन्य उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952