बहेड़ी क्षेत्र में काटे जाते हैं चोरी के वाहन

 अनीता देवी की रिपोर्ट

बहेड़ी (बरेली) क्षेत्र में चोरी के अवैध वाहनों के कटान का मामला सामने आया है बताया जाता है कि क्षेत्र में चोरी के वाहनों की कटाई की जाती है। हमारी बहेड़ी क्षेत्र की संवाददाता को सूत्रों से जानकारी मिली है कि क्षेत्र में चोरी के वाहन काटे जा रहे हैं।

बरेली जिला की तहसील बहेडी उत्तराखंड वार्डर से लगी हुई है। इसका फायदा अवैध कारोबार करने वाले खूब उठा रहे हैं। मुख्य मार्ग पर चैंकिंग प्वाइंट होने के कारण दूसरे राज्यों से चोरी के वाहन गांव के रास्तों से बहेडी में लाए जाते हैं फिर रात में उनको काटकर एक-एक पार्ट अलग कर दिया जाता है। इसके बाद यही पार्ट एक-एक कर बाजार में बेच दिए जाते हैं।

सूत्रों ने बताया कि इस तरह का अवैध वाहन कटान करने वाले वाईपास पर दिन भर सौदा करते हैं फिर रात में पुलिस से नजर बचाकर चोरी के वाहन काट देते हैं। बताया जाता है। कई बार क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से अवैध कारोबार चोरी के वाहन कटान पर रोक लगाने की मांग की थी। परंतु यह कारोबार जमकर फल-फूल रहा है। यहां आस- पास के कई जिलों से चोरी करके वाहन लाए जाते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।