असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक विजयादशमी (दशहरा) का पर्व परंपरा अनुसार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

 नगीना । असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक विजयादशमी (दशहरा) का पर्व  परंपरा अनुसार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक दशहरा के अवसर पर हिंदू परिवारों के लोगों ने अपने घरों पर विशेष पूजा अर्चना की तथा बहनों ने भाइयों के कानों पर जौ के नौरते रखें तथा सभी ने एक दूसरे को दशहरा के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी दशहरा के अवसर पर हिन्दू परिवारों में शस्त्रों की भी विशेष पूजा की गई। 


     दशहरा के अवसर पर गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी परंपरा अनुसार धामपुर मार्ग पर श्री रामलीला ग्राउंड स्थित प्राचीन दुर्गा देवी के प्रसिद्ध मंदिर पर एक विशाल मेला लगा मेले में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर नारियों ने भाग लिया तथा देवी के मंदिर में प्रसाद व देवी के श्रंगार का सामान चढाकर अपनी व अपने परिवार की खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर मेले मेंं विभिन्न खाद्य पदार्थों व खेल खिलौनों की दुकानें लगी रही। जिन पर मेले में आये श्रद्धालुओं ने जमकर खरीदारी की। दशहरा के मेले मे अपार भीड़ रही श्री रामलीला मंदिर कमेटी की ओर से मेले में रामलीला मंचन की विभिन्न झांकियां निकाली गई । सांय होते ही बुराई के प्रतीक रावण के पुतले को मुख्य अतिथि राम अर्ज अपर पुलिश अधीक्षक ग्रामीण व मंदिर कमेटी के सलिल अग्रवाल ने तीर में आग लगा कर पुतले का दहन किया। रावण दहन देखने के बाद ही मेले में मौजूद लोग मेले में खरीदारी कर अपने अपने घरों को वापस लौटे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राम अर्ज अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण , सलिल अग्रवाल, हरिगोपाल अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल उर्फ आले, विकास अग्रवाल, एड अभिषेक मिश्रा, परितोष कौशिक, सौरभ मित्तल, राजकुमार विश्नोई, नीरज विश्नोई, शीतल जोशी, मयंक अग्रवाल, शीतांशु अग्रवाल,  सहित सेकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उसके बाद मेले में आए सभी दर्शकों ने अपनी आवश्यकता अनुसार खरीदारी भी की। मेले की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन चाक-चौबंद रहा तथा मेले के मार्ग को अवरुद्ध करते हुए दोनों ओर से रूट डायवर्ट कर किया गया। जिससे वाहनों को भारी असुविधा का सामना भी करना पड़ा। सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम मांगेराम चौहान, सी ओ भरत कुमार सोनकर, थाना प्रभारी हरिओम कुमार, एस एस आई दीपक कुमार, दरोगा उदयवीर सिंह, दरोगा गजेंदर उज्ज्वल सहित भारी पुलिस बल व पीएसी बल के साथ सुरक्षा और अराजक तत्वों पर अपनी दृष्टि पूरे दिन जमाए रहे।

फ़ोटो सहित

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।