सपा कार्यालय पर सपाइयों ने धूमधाम से मनाई गांधी और शास्त्री जी की जयंती

 शाहिद खान संवाददाता,पीलीभीत*

पीलीभीत: अहिंसा के पुजारी देश को आजादी दिलवाने वाले  महात्मा गांधी और आदर्श राजनेता और भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती समाजवादी पार्टी के नकटादाना चौराहे पर स्तिथ पार्टी कार्यालय पर सपाइयो की ओर से मनाई गयी जहां उनकी तस्वीरो पर फूल अर्पित कर महात्मा गांधी को याद किया। इस मौके पर बड़ी संख्या मे सपाई मौजूद थे।


इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि "गणमान्य लोगों ने कहा कि अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी जिन्हें हम बापू और राष्ट्रपिता के नाम से संबोधित करते हैं, महान महापुरुष और स्वतंत्रता सेनानी थे। यदि हम यह कहें कि आज के भारत के निर्माण में गांधी का सर्वाधिक योगदान था तो कुछ भी गलत नहीं है, क्योंकि भारत की स्वतंत्रता और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए उन्होंने सभी धर्मो के लोगों को एक करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। महात्मा गांधी ने तमाम उम्र सिर्फ देश के विकास के बारे में सोचा। इसलिए उन्होंने अपने पूरे जीवन में कभी भी कोई राजनीति पद नहीं लिया। वहीं उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए कहा कि उनके ही कुशल नेतृत्व में भारत ने 1965 के युद्ध में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी और लाल बहादुर शास्त्री ने प्रधानमंंत्री होते हुए जय जवान जय किसान का नारा देकर दुश्मन देश के दांत खट्टे किए थे। उन्होंने देश की एकता एवं अखंडता को मजबूती दी।"

जिला उपाध्यक्ष काशीराम सरोज ने इस अवसर पर गांधी जी को याद करते हुए उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला और उन्हे सत्य और अहिंसा का पुजारी बताया

जिला प्रवक्ता अमित पाठक ने कहा आज हमे उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए

   कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदेव सिंह जग्गा व संचालन गयासुद्दीन मंसूरी ने किया l

इस दौरान प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा, जिला महासचिव नफीस अहमद अंसारी, जिला उपाध्यक्ष काशीराम सरोज ,जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा कट्टर , जिला प्रवक्ता अमित पाठक, जिला कोषाध्यक्ष गयासुद्दीन मंसूरी ,जिला सचिव आसिफ अली कादरी, जिला सचिव 

लियाकत सलमानी, गुरमेल सिंह पूर्व प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा, ज्योति प्रकाश शुक्ला जिला अध्यक्ष अधिवक्ता सभा, लखविंदर सिंह पन्नू राष्ट्रीय सचिव यूथ ब्रिगेड,गुरजोवन सिंह जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा, विनोद वर्मा अध्यक्ष 128 बरखेड़ा, संजय सिंह यादव अध्यक्ष 129 पूरनपुर, रामकुमार पासवान 129 विधानसभा पूरनपुर, सतीश वर्मा उपाध्यक्ष पूरनपुर, नरेश सागर विधानसभा महासचिव 128 बरखेड़ा, सलीम इदरीसी नगर अध्यक्ष मझोला, रामनाथ वर्मा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, गुरविंदर सिंह, हाजी शाहिद अहमद, गुरमीत सिंह, सुरजीत सिंह, चंद्र प्रकाश यादव, हरिराम सक्सेना आदि शामिल रहे l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।