सरधना के एम के फार्म में हिंदू मुस्लिम समुदाय के 10 जोड़ो का हुआ सामूहिक विवाह समारोह

एस ए बेताब 

सरधना (मेरठ )आज दिनांक 06 अक्टूबर 2024 को दर्पण  समाज सेवा समिति के तत्वावधम में आठ वा भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन विनौली रोड स्थित एम०के० मंडप सरधना, मेरठ में किया गया। इस सामूहिक विवाह में 10 जोड़ें शादी के बंधन में बंधे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि- थाना


प्रभारी निरिक्षक श्री प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि - श्री निजाम अंसारी , श्री असद ग़ालिब, श्री हनीफ, श्री सतीश अग्रवाल, श्री ऐनुद्दीन शाह, श्री अली शाह, श्री शाहरुख उर्फ बंटी,  श्री शाहवेज अंसारी, डा0 दीपक रहे अध्यक्षता श्री इकबाल अहमद,तथा संचालन श्री इरफान जावेद सिद्दीकी ने किया।


उपस्थित अतिथियों ने सभी नव दम्पनियों को आशीवदि दिया तथा संस्था की तरफ से जरूरत का सामान भी दिया गया। संस्था की तरफ से उपास्थित अतिथियों,पत्रकार बन्धुओ, समाज सेवियों, जनप्रतिनिधियों को सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट किया ।
इस कार्यकम में - निशा का विवाह- गुलशन कुमार से, नेहा की शादी - सुहैल से, नसीमा की शादी अकीब से, अलका की -- शहाजाद से, बुशरा की शादी- इसरार से, तशमीम की शादी शोयब से, आसमा की शादी साजिद से राबिया की शादी वसीम से,अंजुमकी शादी - अमन से, शबनूर की शादी - आमिर खान

से,  सभी की शादी उनके धर्म व रीति रिवाज से संपन्न करायी गई ! इस मौके पर हासिम अली, dr. दीपक शर्मा, लुकमान त्यागी,  हाजी रफीक कुरैशी, मंजूर मलिक, शहाबुद्दीन मलिक, साजिद अली, 'शीकीन अहमद बेताब, आबिद इदरीशी, अतीक अहमद, सलीम, मनोज कुमार‌ पाल, पूजा चौधरी, आरती सैनी, खलील अंसारी, मुश्ताक अंसारी, जमील मलिक, अय्यूब, हारून, सुमित मोमीन अली आदि उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।