शब्बीर अहमद के परिवार ने दो बेटियों और दो बेटों को डॉक्टर बनाकर नवाबगंज में रचा इतिहास,
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट।
बरेली, जनपद बरेली की तहसील नवाबगंज का चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ा योगदान रहा है, वही कस्बा नवाबगंज के मोहल्ला बगिया निवासी शब्बीर अहमद जिनका आटा मिल है वहीं उनकी पत्नी सितारा बी जो गृहणी हैं, शब्बीर अहमद का परिवार हंस फैमिली के नाम से नवाबगंज में जाना जाता है। शब्बीर अहमद के बेटे अब्दुल मुर्तज़ा ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर नवाबगंज क्षेत्र का नाम रोशन किया है वही शब्बीर अहमद ने
हंस फैमिली को चौथा डॉक्टर भी दिया है। अब्दुल मुर्तज़ा को एमबीबीएस कोर्स के लिए रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज आवंटित हुआ है, अब्दुल मुर्तज़ा ने सेंट थॉमस से हाई स्कूल व बीबीएल स्कूल से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण किया। अब्दुल मुर्तज़ा की कामयाबी पर शब्बीर अहमद ने बताया कि हमारा एक सपना था की बच्चे डॉक्टर बन कर समाज में अपना योगदान दें, अल्लाह का शुक्र है, आज हमारे परिवार में दो बेटियां और दो बेटे तो डॉक्टर हैं, वही हमारे दोनों दामाद भी डॉक्टर है,आपको बताते चलें हंस फैमिली परिवार में सबसे पहले शब्बीर अहमद की पुत्री
शाकरा बी ने बीयूएमएस अलीगढ़ से किया, डॉक्टर शाकरा बी का विवाह फर्रुखाबाद निवासी डॉक्टर आबिद अली बीएएमएस से हुआ, जिनका आशी नर्सिंग होम फर्रुखाबाद में चल रहा है, वही शब्बीर अहमद की दूसरी बेटी शबाना बी जिन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से बीयूएमएस किया, डॉक्टर शबाना बी गायनेकोलॉजिस्ट के पति डॉक्टर इदरीस खांन बीएएमएस जनरल फिजिशियन हैं, डॉक्टर इदरीस खांन और डॉक्टर शबाना बी गायनेकोलॉजिस्ट दोनो पति-पत्नी द्वारा संचालित मेव केयर हॉस्पिटल नैनीताल रोड करमपुर चौधरी इज्जत नगर बरेली में चल रहा है, वही शब्बीर अहमद की हंस फैमिली को डॉक्टर शाकरा बी और डॉक्टर शबाना बी
गायनेकोलॉजिस्ट के बाद तीसरे डॉक्टर अब्दुल मुस्तफा जिन्होंने रोहिलखंड से बीएएमएस करने के बाद अब बरेली के मिशन अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, वही शब्बीर अहमद परिवार से डॉक्टर अब्दुल मुर्तज़ा को नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद एमबीबीएस कोर्स के लिए रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज आवंटित हुआ है, इस तरह शब्बीर परिवार से चिकित्सा के क्षेत्र में डॉक्टर अब्दुल मुर्तजा ने चौथा डॉक्टर बनकर जहां नवाबगंज क्षेत्र का नाम रोशन किया है वही शब्बीर परिवार में खुशियों का माहौल है, नवाबगंज क्षेत्र के लोगों और शब्बीर अहमद के रिश्तेदारों की ओर से लगातार बधाईय्यां दी जा रही है, वहीं मेव केयर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर इदरीस खांन ने अब्दुल मुर्तज़ा के एमबीबीएस में हुए सिलेक्शन पर मेव केयर हॉस्पिटल परिवार की ओर से मुबारकबाद देते हुए कहा कि हमारे ससुर शब्बीर अहमद ने बच्चों की शिक्षा को लेकर जो
सपना देखा था, उसको पूरा करने का जो बीड़ा उठाया था, वह अब्दुल मुर्तज़ा के एमबीबीएस में सिलेक्शन के साथ आज पूरा हो गया है, जिसके लिए मेव केयर हॉस्पिटल परिवार की ओर से शब्बीर अहमद और उनकी पत्नी सितारा बी हंस फैमिली परिवार मुबारकबाद के साथ ही समाज के लिए के लिए प्रेरणा भी है,मेव केयर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर इदरीस खांन ने कहा अगर कोई परिवार अपने बच्चों के भविष्य के लिए कोई लक्ष्य निर्धारित करता है, तो उस लक्ष्य को पाने के लिए बच्चों के साथ ही उसके माता-पिता का भी बड़ा योगदान होता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952