नगीना - पुलिस की वर्दी के खौफ से एक 65 वर्षीय हृदय रोगी मजदूर गिरकर हुआ़ बेहोश। घर में फ्रिज में रखे मेहमानों के लिए लाऐ सवा किलो गोश्त को उठाकर ले आई पुलिस

Report By: Afsar Siddiqui 

नगीना - पुलिस की वर्दी के खौफ से एक 65 वर्षीय हृदय रोगी मजदूर गिरकर हुआ़ बेहोश।परिजन आनन-फानन में एम्बुलेंस से उपचार के लिए नगीना सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां पर डाक्टर ने उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए। जिला अस्पताल किया रेफर।

जिला अस्पताल के  डाक्टरों ने भी मेरठ किया रेफर । जहां पर वह आईसीयू में जिंदगी व मौत के बीच रहा है झूल।

 मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम तुखमापुर निवासी स्व0 नज़ीर अहमद का 65 वर्षीय पुत्र मो० ताहिर जोकि तेली बिरादरी से ताल्लुक रखते हैं। वह गांव के पास खो नदी से अपनी भैंसा बुग्गी में रेता भर कर उसे बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करता चला आ रहा हैं। घर पर मो० ताहिर की वृद्ध पत्नी व दो पुत्रों का परिवार रहता है। उसका एक छोटा बेटा बाहर मजदुरी करने गया हुआ है।उसका बड़ा बेटा नासिर राज मजदूरों के साथ मजदुरी करता है। बताया जाता है। रविवार को ताहिर के घर पर मेहमान आने थे। उनके आने की  खबर सुनकर वह बाजार से एक सवा किलो भैंस का मीट खरीदकर लाया और फ्रिज में रख कर। अपनी भैंसा बुग्गी लेकर दोपहर को ही खो नदी से रेता भरने चला गया।  पुलिस को किसी मुखबिर ने रविवार की शाम लगभग तीन बजे फोन करके बताया कि मो०ताहिर गाय का मीट  अपने घर लेकर आया है। बस फिर किया था पुलिस यह सुनकर आनन-फानन में ग्राम तुखमापुर ताहिर के घर में बिना महिला पुलिस के घर में घूंस गई। घर में उसकी वृद्ध पत्नी व उसके बड़े बेटे की पत्नी रूबीना थी।उसका पति रोजाना की तरह राज मजदूरों के साथ मजदुरी करने के लिए गया हुआ था। पुलिस ने पहले उसके घर की रसोई देखी जहां पर पुलिस को कुछ नहीं मिला। उसके बाद घर में रखे फ्रिज को देखा तो फ्रिज में उसके द्वारा लाया गया बाजार से भैंस का मीट मिला। पुलिस ने उस मीट को फ्रिज से निकाला। उसके घर के कमरों की पुलिस ने बड़ी बारीकी से तलाशी की पुलिस को वहां से कुछ नहीं मिला। पुलिस ने घर की महिलाओं से अपनी पुलिसिया भाषा में तुरंत ताहिर को जंगल से बुलाकर लाने को कहा। बताया जाता है पुलिस ताहिर के घर से गांव के आखिरी छोर पर बल्ले नामक व्यक्ति की आटा चक्की पर जाकर उसकी इंतजार में बैठ गई। बताया जाता है उसके बेटे की पत्नी रूबीना पुलिस के खौफ से जब अपने ससुर को बुलाने जा रही थी। तभी वह अपने एक रिश्तेदार मो०तालिब के घर के पास घबरा कर गिर गई। जिससे तालिब ने उसे पानी पिलाकर उसे उठाया।  गांव के लोगों ने घटी घटना की सूचना जंगल में मो०ताहिर को दी तो सूचना मिलते ही वह हांफता कांपता अपने घेर पहुंचा और वहां पर अपनी भैंसा बुग्गी खड़ी करके वह घर जा रहा था। तभी वह रास्ते में बैठी पुलिस के खौफ से पुलिस के पास तक पहुंचने से पहले ही सड़क पर गिर कर बेहोश हो गया। उसको गिरता हुआ देखकर उसके परिजन व पुलिस भी मौके पर पहुंची। जहां पर पुलिस ने उसकी वीडियो ग्राफी भी की और उनके परिजनों से कहकर तुरंत उपचार के लिए। नगीना सीएचसी देर शाम पहुंचवाया। जहां पर सीएचसी पर तैनात डाक्टर ने उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए। जिला अस्पताल के लिए रेफर किया। बताया जाता है जिला अस्पताल के डाक्टरों ने भी उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जहां पर मो०ताहिर आईसीयू में जिंदगी व मौत के बीच झूल रहा है। दोपहर लगभग 12 बजे। खबर भेजें जाने तक मो०ताहिर का मेरठ के मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी था। उसके साथ गए। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

इस विषय में बेताब समाचार एक्सप्रेस के एडिटर एस ए बेताब ने पुलिस अधिकारियों से बात करने की कोशिश की लेकिन संपर्क बीच में ही टूट गया। एसएसपी बिजनौर के  PRO से फोन पर बात हो रही थी कि संपर्क टूट गया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।