बरेली में 57 वें उर्सेे शराफ़ती का पोस्टर जारी, 05 सितंबर परचम कुशाई से होगा उर्स का ऐलान व 12 सितंबर से होगा उर्स आग़ाज़।

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से नाज़िश अली की रिपोर्ट।

बरेली, आज दिनांक 03 सितंबर 2024 बरोज़ मंगल दोपहर 3:00 बजे दरगाह हज़रत शाह शराफ़त मियां पर "57 वें उर्स-ए-शराफ़ती के संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई।दरगाह शरीफ के साहिबे सज्जादा हज़रत शाह मोहम्मद गाज़ी मियां हुज़ूर के साहिबज़ादे जनाब सादकैन मियां सकलैनी की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता हुई।हज़रत सादकैन मियां सकलैनी ने प्रेस को बताया कि हमारे दादा पीर शराफ़तुल औलिया किब्ला हज़रत शाह मौलाना शराफ़त अली मियां क़ादरी मुजद्दिदी अलैहिर्रहमा एक अज़ीम बुज़ुर्ग हस्ती हैं आपका शुमार बड़े औलिया ए किराम में होता है, इस साल आपका 57 वां सालाना उर्स मुबारक खूब शान ओ शौकत के साथ मनाया जायेगा। 

दरगाह के मीडिया प्रभारी हमज़ा सकलैनी ने प्रेस से मुखातिब होकर बताया कि उर्दू माह के रबीउलअव्वल शरीफ़ की पहली तारीख़ यानि 5 सितंबर 2024 को जुलूसे परचम कुशाई से हमेशा की तरह माहे ईद मिलादुन्नबी का इस्तकबाल और उर्स-ए-शराफ़ती का ऐलान किया जायेगा, परचम कुशाई की रस्म अपने रिवायती अंदाज़ में खूब शान ओ शौकत के साथ अदा की जायेगी, जुलूस अपने तयशुदा मुकर्रर रास्तों कच्ची मस्जिद, दीवानखाना चौक, कोहाड़ापीर, नैनीताल रोड, कुतुबखाना, गली मनिहारान होता हुआ वापस दरगाह पर आएगा।

उन्होंने आगे बताया कि परचम कुशाई के बाद अगले दिन यानी 06 सितंबर से 11 सितंबर तक हमेशा की तरह हज़रत शाह सकलैन एकेडमी की जानिब से शहर के विभिन्न क्षेत्रों (मोहल्लों) में 'जश्ने शाह शराफ़त मियां के कार्यक्रम होंगे, इसके अगले दिन 12 सितंबर से 15 सितंबर तक 57 वां उर्स-ए-शराफ़ती मनाया जाएगा, 15 सितंबर 2024 को सुबह 11 बजे कुल शरीफ़ होगा।

शाह सकलैन एकेडमी के सचिव हाजी लतीफ़ कुरैशी ने बताया कि उर्स के संबंध में पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारियों को अवगत कराया दिया गया है, अधिकारियों की तरफ़ से गत वर्षों की तरह उर्स में बेहतर व्यवस्थाएं मुहैय्या कराने का भरोसा दिलाया गया है। 

आफताब आलम ने प्रेस को बताया कि उर्स में नगर निगम द्वारा दरगाह क्षेत्र की साफ़-सफ़ाई, स्ट्रीट लाइटें, मोबाइल टॉयलेट, पानी टैंक आदि व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने को कहा गया है, जिसको लेकर नगर निगम द्वारा उर्स में पूर्ण सहयोग का आश्वासन मिला है।

मुख्तार सकलैनी ने बताया कि चार रोज़ा 57 वां उर्स-ए-शराफ़ती ख़ानकाह शरीफ़ के सज्जादानशीन हज़रत अल्हाज गाज़ी मियां हुज़ूर मद्दाज़िल्लाहुल आली की सरपरस्ती व देख-रेख में निहायत उम्दा एहतिमाम व इन्तिज़ाम के साथ मनाया जायेगा और उर्स में देश-विदेश के ज़ायरीन बड़ी तादाद में शिरकत करेंगे जिनके खाने-पीने व ठहरने का सारा इन्तिज़ाम ख़ानक़ाह शरीफ पर ही हमेशा की तरह रहेगा। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में हमज़ा सकलैनी, मौलाना मुख्तार सकलैनी,  गुलाम मुर्तज़ा सकलैनी, हाफ़िज़ जाने आलम सकलैनी, मौलाना आबिद सकलैनी, हाजी लतीफ सकलैनी, इंतिज़ार हुसैन, मेराज सकलैनी, आफ़ताब सकलैनी, सदाकत हुसैन, फैसल सकलैनी, फ़ैज़ सकलैनी, सय्यद आमिर, सय्यद राशिद,  ज़ाहिद सकलैनी, जमील सकलैनी, शादाब सकलैनी, शावेज़ सकलैनी आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*