हज - 2025 की व्यवस्था के लिये बैठक का आयोजन हाजियों की सुविधा सुनिश्चत करने के लिये मंत्रालय से विशेष संपर्क किया जायेगा। कौसर जहां

 नई दिल्ली 18 सितम्बर - 2024 (प्रेस विज्ञप्ति): दिल्ली स्टेट हज कमेटी में हज - 2025 से संबंधित व्यवस्थाओं के लिये हज कमेटी की चेयरपर्सन मोहतरमा कौसर जहां की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया ।


जिसमें कमेटी के सदस्य श्री हाजी यूनूस (विधायक), श्रीमती नाजिया दानिश (निगम पार्षद), श्री मोहम्मद साद एवं कार्यकारी अधिकारी श्रीअशफाक अमहद आरफी के अतिरिक्त उप कार्यकारी अधिकारी श्री मोहसिनअली सम्मिलित ह। बैठक में हज- 2024 की समीक्षा और 2025 की पवित्र हज यात्रा से संबंधित विभिन्न प्रकार की व्यव्सथाओं पर विचार विमर्श किया गया। माननीय सदस्य श्री हाजी युनुस एवं श्रीमती नाजिया दानिश द्वारा हज 2025 में हाजियों की सुरक्षा, स्वास्थय एवं हज यात्रा के दौरान यातायात आदि में उच्चय स्तरीय सुविधा और सुगम्ता को सुनिश्चत करने के लिये ध्यान आकर्षण पर हज कमेटी की चेयरपर्सन मोहतरमा कौसर जहां ने कमेटी को आश्वासन दिलाया कि इस संबंध में कमेटी की ओर से एक विशेष नोट सरकार एवं मंत्रालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा और वह अपने स्तर पर भी संभव प्रयास करेंगी।ज्ञात हो कि हज - 2025 के लिये ऑनलाईन आवेदन किये जा रहे है

जिसकी अंतिम तिथि 23 सितम्बर - 2024 है। गत 13 अगस्त 2024 से 18 सितम्बर 2024 तक दिल्ली स्टेट हज कमेटी में ऑनलाईन भरे गये हज फार्म की कुल संख्या 2821 है जिसमें बिना महरम महिलाओं की संख्या 23,रिजर्व कैटेगरी में 65 साल से अधिक आयु के आवेदकों की संख्या 188 जबकि सामान्य श्रेणी में आवेदन करने वाले प्रार्थियों की संख्या 2610 है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।