सांप्रदायिकता एवं पहचान की राजनीति पर सीपीआईएम की मुस्तफाबाद में विचार गोष्ठी 31 अगस्त को
Report By :S.A.Betab
उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद क्षेत्र में गली नंबर 27 एफ 259 अकबरी मस्जिद के सामने पुराना मुस्तफाबाद बरकत बैंकट हॉल में एक विचार गोष्ठी का आयोजन सीपीआईएम पार्टी द्वारा किया जा रहा है। जिसमें सीपीएम की सह पोलित ब्यूरो सदस्य पूर्व सांसद कामरेड सुभाषिनी अली अपने विचारों से क्षेत्र की जनता को अवगतकराएंगगी। इस विचार गोष्ठी का विषय रखा गया है "सांप्रदायिकता और पहचान की राजनीति "
2020 में सांप्रदायिक राजनीति का शिकार रहे उत्तर पूर्वी जिले के लोग आज भी उन दिनों को नहीं भूले हैं जब उनका बहुत कुछ लूट लिया गया । बहुत सारे लोग आज भी न्याय की आस में उम्मीद लगाए हुए जेल में पड़े हुए हैं। सांप्रदायिकता कितनी खतरनाक हो सकती है इस बात का अंदाज़ा तो उत्तर पूर्वी दिल्ली के लोगों के दुख दर्द और उसे टीस से लगाया जा सकता है जो आज तक वह झेलते आ रहे हैं।
सीपीआईएम पार्टी की मुस्तफाबाद इकाई के कार्यकर्ता निसार मलिक ,इंदुमती एवं सफिया इस विचार गोष्ठी को कामयाब बनाने के लिए क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में प्रचार प्रचार कर रहे हैं और मुस्तफाबाद क्षेत्र में सीपीआईएम पार्टी के विचार को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास लगातार कर रहे हैं उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्ताबाद विधानसभा क्षेत्र में सीपीआईएम पार्टी का कैडर लगातार काम कर रहा है।
निसार भाई ,आस मोहम्मद ,बबलू भाई ,पप्पू भाई ,उस्मान अंसारी ,शमीम मैनेजर ,सद्दाम अंसारी, निसार मलिक, सोहेल मलिक, शौकत मलिक, यासीन मास्टर जी, यामीन, उस्मान सैफी, सलीम भाई, जमाल भाई, राजूदीन भाई, फैमीदा ,संजय खान ,बब्बन मलिक, बल्लू भाई गोल्डन बिरयानी वाले, राजेश भाई, इंदुमती ,सफिया सिद्दीकी, भाई नौशाद सिद्दीकी ,फरमान सैफी, अयूब चौधरी, इश्तियाक मंसूरी, प्रवीण भाई, बालक राम, संतोष कुमार, संजय सिंह, सुजीत भाई ,फहीम अंसारी ,ओवैस व सभी साथी मुस्तफाबाद, शिव विहार ,करावल नगर, दयालपुर नेहरू विहार,बिरजपुरी में कामरेड सुभाषिनी अली की विचार गोष्ठी को कामयाब बनाने के लिए प्रयास रत हैं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952