बैंक ऑफ़ इंडिया के खैराचातर ब्रांच में व्याप्त अराजकता के खिलाफ झारखंड आंदोलनकारी एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी - राष्ट्रीय जनता दल जन अभियान के संयोजक इफ्तेखार महमूद के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने शाखा प्रबंधक को स्मार पत्र सौंपा।

झारखंड।  बैंक ऑफ़ इंडिया के खैराचातर ब्रांच में व्याप्त अराजकता के खिलाफ झारखंड आंदोलनकारी एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी - राष्ट्रीय जनता दल जन अभियान के संयोजक इफ्तेखार महमूद के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने शाखा प्रबंधक को स्मार पत्र सौंपा। क्षेत्रीय प्रबंधक बोकारो को संबोधित स्मार पत्र में यह उल्लेख किया गया है कि केवाईसी करने वाले ग्राहक विगत कई माह से पैसे की निकासी नहीं कर पा रहे हैं।

शाखा प्रबंधक के साथ हुई बातचीत के बाद उपस्थित ग्राहकों को संबोधित करते हुए आंदोलनकारी नेता इफ्तेखार महमूद ने कहा कि केवाईसी करने वाले ग्राहकों का पैसा निकासी बंद हो जाने के कारण इलाके का खेती के काम में काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि खेती के समय में ही पैसा निकासी बंद हो जाने के कारण खेती का काम पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। कहा कि बैंक ऑफ़ इंडिया के उक्त शाखा से पैसा निकासी ग्राहकों के लिए बहुत बड़ी समस्या है।समान्यता प्रतिदिन ऐसे दर्जनों ग्राहक होते हैं, जिन्हें अत्यंत विलंब के

कारण बिना पैसा निकासी वापस लौटने के लिए मजबूर होना पड़ता हैं। श्री  महमूद ने बैंक स्टाफ की भारी कमी की ओर भी क्षेत्रीय प्रबंधक बोकारो का ध्यान आकृष्ट किया और कहा कि पचपन हजार से भी अधिक ग्राहकों वाला ब्रांच होने के बावजूद मात्र  तीन स्टाफ का होना बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधन के द्वारा खैराचातर ब्रांच की उपेक्षा को दर्शाता है। उन्होंने ग्राहकों के खड़ा होने के लिए 10 वर्ग फीट का स्पेश की ओर भी क्षेत्रीय प्रबंधक बोकारो का ध्यान आकृष्ट किया और कहा कि भेड़ बकरियों के जैसा ग्राहको को बैंक में खड़ा होना पड़ता है। श्री महमूद ने महिलाओं के लिए अलग से काउंटर नहीं होने और एटीएम सिस्टम तथा बैंक खाता को अपडेट करने का ऑटोमेटिक मशीन का अभाव  का भी मामला उठाया है। वार्ता के क्रम में श्री महमूद ने स्मार पत्र में उल्लेखित समस्याओं का निराकरण हेतु 10 दिन का समय देते हुए इस बात की जानकारी प्रबंधन को दे दिया कि अव्यवस्था का अभिलंब समाधान नहीं हुआ तो आंदोलनात्मक करवाई शुरू कर दी जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में किसान सभा के चुंबन महतो, आदिवासी महासभा के रोहित हेंब्रम, समाजसेवी पंकज कुमार मोदक मुख्य रूप से शामिल थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।