दरगाह आला हजरत की गुलपोशी के लिए 106 डलियों व रंग बिरंगी छतरियों से सजा जुलूस निकाला गया।

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की‌ रिपोर्ट।

बरेली, 106वें उर्से आला हज़रत की शुरुआत से ठीक पहले हर साल की तरह इस साल भी गुलपोशी के लिए फूलों की 106 डलियों व रंग बिरंगी छतरियों से सजा एक शानदार जुलूस


रहपुरा चौधरी से निकाला गया जिसका आगाज़ हमेशा की तरह इंजी• अब्दुल हफीज खां उर्फ कैप्टन साहब के ज़रिए हरी झंडी दिखा कर रहपुरा चौधरी के बड़े कब्रिस्तान में मुुल्ला जी बाबा के मजार से किया गया जिसमे छेत्र से भारी तादात में लोगों ने शिरकत की । जुलूस छेत्र के मुख्य  रास्तों से घूमता हुआ

मोहल्ला सौदागरान में दरगाह आला हज़रत पहुंचा जहां आला हज़रत के मजार पर गुलपोशी की गई व कमेटी के मेंबरों ने फतेहा पढ़ कर आला हजरत फाजिले बरेलवी को खिराजे अकीदत पेश करते हुए मुल्क व कौम की बेहतरी व अमन के लिए दुआएं मांगी। इस मौके पर समी खां, हाजी नदीम खां,

राशिद बाबा , मो• जाहिद खां, शराफत उल्ला खां , सपा शहर विधान सभा अध्यक्ष हसीब खां, हाजी शकील अशरफी , पूर्व सभासद आशिक हुसैन , पार्षद प्रत्याशी राशिद खां, लाल खां ,इस्लाम खान डायरेक्टर आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट